ओलंपिक की मेजबानी की ओर एक कदम: मुंबई में 40 साल बाद आयोजित होगा IOC सेशन

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 1:31 PM IST

Mumbai to host IOC Session in 2023 as India targets future Olympic Games

मुंबई में आयोजित होने वाले इस सत्र में मेजबान चयन प्रक्रिया के तहत 2030 विंटर ओलंपिक खेलों के मेजबान शहर का चुनाव होगा.

मुंबई: मुंबई को 2023 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र के मेजबान के रूप में नामित किया गया है. बता दें कि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने ये कदम भविष्य में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए उठाया है.

इससे पहले मुंबई ने मूल रूप से जून 2019 में IOC सत्र की मेजबानी करने में अपनी रुचि दिखाई थी.

जिसके बाद IOC उपाध्यक्ष एनजी सेर मियांगो ने IOC Evaluation Commission का दौरा करके आधिकारियों के साथ बातचीत की जहां सभी ने मुंबई को अगले सेशन (मार्च 2020) के लिए नामित किया था.

शुरुआत में टोक्यो 2020 ओलंपिक के दौरान IOC सत्र द्वारा इस मेजबानी को पूर्ण स्वीकृति दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन खेलों को 2021 तक स्थगित करने के बाद इस निर्णय में देरी हुई.

IOC के प्रतिनिधिमंडल (Delegation) की प्रस्तुति के बाद आज भारत की उम्मीदवारी पर मुहर लग गई है.

भारतीय ओलंपिक स्वर्ण पदक निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने मुंबई में इस प्रस्तुति का नेतृत्व किया.

भारत ने इससे पहले 1983 में दिल्ली में इस सेशन को होस्ट किया था जिसे बीते 40 साल हो गए हैं.

अगले साल ये बैठक भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के आस-पास होगी. वहीं ये सेशन अगले साल मई या जून में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें- Asian Cup 2023: कोलकाता में फाइनल क्वॉलीफायर की मेजबानी करेगा भारत

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने पहली बार ओलंपिक खेलों को राष्ट्र में लाने की तीव्र इच्छा व्यक्त की है.

IOA अध्यक्ष और IOC सदस्य नरिंदर बत्रा ने IOC सत्र को आयोजित करने की अपनी इच्छा को दोहराया है.

बत्रा ने इस मौके पर कहा, "भारत ने खेल और फिटनेस को अपनाया है, एक विश्वास है कि खेल हमारे समाज में एक मौलिक बदलाव ला सकता है. हमारी खेल क्षमताओं को प्रदर्शित करने के पहले चरण में से एक 2023 में हम IOC सत्र की मेजबानी करेंगे. इससे हमारे ओलंपिक गोम्स को होस्ट करने के लॉंग टर्म गोल को ताकत मिलेगी. जो एक बड़ी बात होगी लेकिन हम ये कर सकेंगे मुझे इसकी पूरी उम्मीद है. हम उत्साहित हैं कि हम स्पोर्ट्स के जरिए पूरी दुनिया को भारत तक ला सकेंगे."

IOA ने 2018 में IOC को एक पत्र लिखकर 2032 ओलंपिक को होस्ट करने के लिए बिडिंग में अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन वो ब्रिस्बेन को चली गई.

IOA ने तब से 2036 के समर ओलंपिक के लिए संभावित बोली लगाई है. अहमदाबाद को नरिंदर बत्रा ने 2036 खेलों के संभावित मेजबान के रूप में आगे रखा है.

132,000 क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम - दुनिया के सबसे बड़े खेल स्टेडियम - को उद्घाटन समारोह और एथलेटिक्स आयोजनों के लिए संभावित स्थल के रूप में सुझाया गया है.

बत्रा ने सुझाव दिया कि जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां सबसे बड़ा शहर 2036 ओलंपिक के लिए भारत द्वारा बोली का हिस्सा बन सकता है क्योंकि समर ओलंपिक के 2036 संस्करण के लिए मेजबान तय किया जाना अभी बाकि है.

IOC सदस्य नीता अंबानी, जो IOA की प्रस्तुति का हिस्सा थीं उन्होंने कहा कि सत्र भविष्य की बोली को मजबूती देगा.

नीता अंबानी ने कहा, "भविष्य में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना हमारी आकांक्षा है. हम मुंबई में इस ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखते हैं."

मेजबान चयन प्रक्रिया के तहत मुंबई में आयोजित होने वाले इस सत्र में 2030 विंटर ओलंपिक खेलों के मेजबान शहर का चुनाव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.