ETV Bharat / sports

थाईलैंड में होने वाले वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप की अगुआई करेंगी मीराबाई चानू

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:05 AM IST

Mirabai CHanu

वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई चानू भारत की सात सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी. ये चैंपियनशिप 18 से 27 सितंबर तक होगा.

नई दिल्ली: पूर्व चैंपियन मीराबाई चानू थाइलैंड में 18 से 27 सितंबर तक होने वाली वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की सात सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी. विश्व चैंपियनशिप टोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है. थाइलैंड में प्रैक्टिस कर रही टीम में चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं.

राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा, 'ये हमारा कोर ओलिंपिक ग्रुप है. उन्हें टोक्यो के लिए छह क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट खेलने हैं जिनमें वर्ल्ड चैंपियनशिप शामिल है. हमने कोर ग्रुप में कुछ युवाओं को शामिल किया है ताकि उन्हें अनुभव मिल सके. इससे हम भविष्य के लिए अच्छे भारोत्तोलक तैयार कर सकेंगे.'

मीराबाई चानू
मीराबाई चानू

अमेरिका में 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 48 किलोवर्ग में गोल्ड जीतने वाली मीराबाई भारत की पदक उम्मीद है. वे पिछले साल चोट के कारण बाहर रही थीं. उसके बाद इस साल फरवरी में शानदार वापसी करते हुए ईजीएटी कप में गोल्ड मेडल जीता. वे एशियाई चैम्पियनशिप में मामूली अंतर से पदक से चूक गईं.

टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया के तहत भारोत्तोलकों का प्रदर्शन 18 महीने के भीतर छह टूर्नामेंटों में देखा जाएगा जिनमें से चार सर्वश्रेष्ठ नतीजे मानदंड होंगे.

टीम :

पुरुष : जेरेमी लालरिनुंगा (67 किलो), अचिंता एस (73 किलो) और अजय सिंह (81 किलो)

महिला : मीराबाई चानू (49 किलो), जिल्ली डालाबेहेरा (45 किलो), स्नेहा सोरेन (55 किलो) और राखी हलधर (64 किलो)

Intro:Body:



 



नई दिल्ली: पूर्व चैंपियन मीराबाई चानू थाइलैंड में 18 से 27 सितंबर तक होने वाली वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की सात सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी. विश्व चैंपियनशिप टोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है. थाइलैंड में प्रैक्टिस कर रही टीम में चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं.



राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा, 'ये हमारा कोर ओलिंपिक ग्रुप है. उन्हें टोक्यो के लिए छह क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट खेलने हैं जिनमें वर्ल्ड चैंपियनशिप शामिल है. हमने कोर ग्रुप में कुछ युवाओं को शामिल किया है ताकि उन्हें अनुभव मिल सके. इससे हम भविष्य के लिए अच्छे भारोत्तोलक तैयार कर सकेंगे.'



अमेरिका में 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 48 किलोवर्ग में गोल्ड जीतने वाली मीराबाई भारत की पदक उम्मीद है. वे पिछले साल चोट के कारण बाहर रही थीं. उसके बाद इस साल फरवरी में शानदार वापसी करते हुए ईजीएटी कप में गोल्ड मेडल जीता. वे एशियाई चैम्पियनशिप में मामूली अंतर से पदक से चूक गईं.



टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया के तहत भारोत्तोलकों का प्रदर्शन 18 महीने के भीतर छह टूर्नामेंटों में देखा जाएगा जिनमें से चार सर्वश्रेष्ठ नतीजे मानदंड होंगे.

टीम :

पुरुष : जेरेमी लालरिनुंगा (67 किलो), अचिंता एस (73 किलो) और अजय सिंह (81 किलो)

महिला : मीराबाई चानू (49 किलो), जिल्ली डालाबेहेरा (45 किलो), स्नेहा सोरेन (55 किलो) और राखी हलधर (64 किलो)


Conclusion:
Last Updated :Sep 30, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.