ETV Bharat / sports

ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहैन को मिली DSP पद की बड़ी जिम्मेदारी

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 1:52 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 3:17 PM IST

असम के CMO से एक बयान में कहा गया, "असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को DSP, असम पुलिस के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा."

Lovlina Borgohain to receive appointment letter for DSP post from CM tomorrow
Lovlina Borgohain to receive appointment letter for DSP post from CM tomorrow

गुवाहाटी (असम): मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा असम पुलिस के DSP पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

असम के CMO से एक बयान में कहा गया, "असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को DSP, असम पुलिस के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा."

लवलीना बोरगोहेन मैरी कॉम और विजेंदर सिंह के बाद पिछले साल आयोजित हुए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनी थीं. लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक के मंच पर देश का नाम रौशन किया था.

ये भी पढ़ें- एथलीट हिमा दास बनीं असम की पुलिस उपाधीक्षक

बता दें कि 24 साल की लवलीना भारत के लिए 69 किलोग्राम भारवर्ग में मुक्केबाजी करती हैं वहीं इस ओलंपिक उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाकर कांस्य पदक पक्का किया था.

इससे पहले लवलीना ने विश्व चैंपियनशिप 2018, 2019 और एशियन चैंपियनशिप 2017, 2021 में कांस्य पदक जीता था.

ओलंपिक मेडल जीतने के बाद लवलीना को भारत सरकार ने 2020 में अर्जुना अवॉर्ड और 2021 में खेल रतना से नवाजा था.

लवलीना से पहले ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मश्हूर हिमा दास को असम स्टेट की डीएसपी के तौर पर चुना गया था. हिमा के नाम 400 मीटर दौड़ में 50.79 का नेशनल रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2018 एशियन चैंपियनशिप में बनाया था.

इसके अलावा हिमा ने अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में पहली बार गोल्ड जीतकर देश का नाम रौशन किया था.

Last Updated : Jan 12, 2022, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.