ETV Bharat / sports

PKL 9 : जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरी बार बना चैंपियन, पुणेरी पल्टन बनी उप विजेता

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 3:16 PM IST

Jaipur Pink Panthers beat Puneri Paltan in final match to win PKL 9 title
PKL 9

जयपुर पिंक पैंथर्स पुणेरी पल्टन (Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan) को हराकर प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का चैंपियन बन गया है.

नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Vivo Pro Kabaddi League Season 9) का चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स बना है. पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन (Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan) 4 अंकों के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. जयपुर ने 33 अंक बनाए तो पुणेरी 29 पॉइंट्स ही बना सकी. प्रो कबड्डी का नौवां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो 17 दिसंबर तक चला.

टूर्नामेंट में कुल 137 मुकाबले खेले गए. अन्य 10 टीमों को पछाड़ जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन ने फाइनल में जगह बनाई थी. जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में पुणेरी पल्टन को 33-29 से हराया. प्रो कबड्डी जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स टीम (Jaipur Pink Panthers) को 3 करोड़ रुपए की इनाम राशि मिली है. रनर-अप टीम पुनेरी पलटन को 1 करोड़ 80 लाख रूपये इनाम राशि मिली है.

इसे भी पढ़ें- FIH Women Nations Cup : भारत ने जीता नेशन्स कप, स्पेन को 1-0 से हराया

टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम को 90-90 लाख रूपये दिए गए. पांचवे और छठे नंबर पर रही टीमों को 45-45 लाख रूपये दिए गए. जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, अजित कुमार ने 6-6 अंक बनाए. सुनील कुमार को प्लेयर ऑफ द सीजन और अजीत कुमार को गेमचेंजर ऑफ द मैच खिताब मिला. भरत को रेडर ऑफ द सीजन और अंकुश को डिफेंडर ऑफ द सीजन चुना गया. नरेंद्र सीजन के सबसे युवा खिलाड़ी बने.

Last Updated :Dec 18, 2022, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.