ETV Bharat / sports

ITBP ने राष्ट्रीय आईस हॉकी चैंपियनशिप जीती

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 3:17 PM IST

आईटीबीपी की टीम ने 8,694 फुट की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग आईस रिंक में लद्दाख को 5-1 से हराकर खिताब जीता.

national ice hockey championship
national ice hockey championship

नई दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग में हुई 10वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता. आईटीबीपी के अधिकारी ने ये जानकारी दी.

आईटीबीपी की टीम ने 8,694 फुट की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग आईस रिंक में लद्दाख को 5-1 से हराकर खिताब जीता.

आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय आईस हॉकी संघ (आईएचएआई) ने 16 से 22 जनवरी तक किया. टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया.

प्रवक्ता ने कहा, "आईटीबीपी की आईस हॉकी टीम काफी मजबूत है और इसके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं. हाल के वर्षों में हमारी टीम ने क्षेत्र में कई टूर्नामेंट जीते हैं और 2019 में भी राष्ट्रीय आईस हॉकी चैंपियन थी."

यह भी पढ़ें- मुझे गेंदबाजी ऑलराउंडर कहा जा सकता है, मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं: शार्दुल ठाकुर

आईटीबीपी का प्रशासनिक नियंत्रण केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास होता है और इसे चीन के साथ लगने वाली 3,488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.