ETV Bharat / sports

ओलंपिक गांव के भीतर कोविड-19 संक्रमण दर कम: IOC प्रमुख

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:57 AM IST

IOC president on Covid cases in olympic
IOC president on Covid cases in olympic

IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 1 जुलाई से 16 जुलाई तक, लगभग 15,000 एथलीट, अधिकारी, सहायक कर्मचारी और मान्यता प्राप्त मीडिया के लोग टोक्यो पहुंचे हैं. सभी का आगमन पर टेस्ट किया गया था. 15,000 में से केवल 15 पॉजिटिव पाए गए.

टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सिर्फ 15 लोग ही कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने दोहराया कि एथलीट विलेज से एक सकारात्मक मामला सामने आने के बावजूद आगामी ओलंपिक जापान के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

बाख ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 1 जुलाई से 16 जुलाई तक, लगभग 15,000 एथलीट, अधिकारी, सहायक कर्मचारी और मान्यता प्राप्त मीडिया के लोग टोक्यो पहुंचे हैं. सभी का आगमन पर टेस्ट किया गया था. 15,000 में से केवल 15 पॉजिटिव पाए गए. ये एक है बहुत कम दर है. पॉजिटिव आने सभी लोग आईसोलेशन में हैं. वो ओलंपिक प्रतिभागियों और जापान के लोगों के लिए खतरा नहीं हैं.

इस तरह के अशांत समय में खेलों के आयोजन के अर्थ के बारे में पूछे जाने पर बाख आशावादी थे. बाख ने कहा, ओलंपिक हमेशा एक शांतिपूर्ण प्रतियोगिता के रूप में में पूरी दुनिया को एक साथ लाने के लिए मशहूर रहा है. 205 देशों के एथलीट और एक शहर, देश और गांव में आईओसी शरणार्थी टीम, शांति से एक साथ रह रहे हैं लेकिन एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और समान नियमों का पालन कर रहे हैं. हमें बस ये तय करना है कि हर कोई कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करे और खुद को सुरक्षित रखते हुए खेलों को सुरक्षित रखे.

ये भी पढ़ें- पदकवीर: घर-घर हाथ फैलाया, मकान तक गिरवी रख दिया...और देश को दिलाया था पहला मेडल

बाख से संक्रमण कम होने पर स्टेडियम में दर्शकों के आने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हम विकास की निगरानी करते रहेंगे. अगर परिस्थितियां बदलनी चाहिए, तो हम प्रासंगिक कोविड-19 उपायों के साथ इसे लेकर कुछ तय करने के लिए पांच पक्षों की तत्काल बैठक करेंगे.

टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त को खत्म होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.