ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी : निखत और गौरव ने बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में जीता कांस्य

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:04 PM IST

भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन (51 किग्रा) और गौरव सोलंकी (57 किग्रा) को तुर्की के बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Indian boxers Nikhat Zareen (51kg) and Gaurav Solanki
Indian boxers Nikhat Zareen (51kg) and Gaurav Solanki

नई दिल्ली: एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता निकहत, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में रूस की विश्व चैंपियन पल्टसेवा एकातेरिना और क्वार्टर फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन नाजीम काजीबे को हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की थी. सेमीफाइनल में तुर्की की 2019 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता बुसेनाज काकीरोग्लू से 0-5 से हार गईं.

इस बीच, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी, जिन्होंने पिछले दौर में प्रभावशाली जीत दर्ज की थी, अर्जेंटीना के नार्को कुएल्लो का सामना कर रहे थे.

शुरुआती दौर में दोनों मुक्केबाजों ने संयम के साथ खेला लेकिन बाद के दौर ने उनके हमले में तेजी आई. बुसेनाज को हालांकि, घरेलू माहौल का फायदा मिला और उसने सर्वसम्मति से जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- विजेंदर का अजेय रिकॉर्ड तोड़ने के बाद लोपसान ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो शानदार फाइटर है

गौरव ने कड़ा संघर्ष किया और शुरू से ही अपनी आक्रमण क्षमता का प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम क्षणों में विपक्षी के घूसों से वो अपना बचाव नहीं कर सके पिछले मुकाबले में स्थानीय मुक्केबाज अयकोल मिजान को पराजित करने वाले सोलंकी ने इस मुकाबले में भी सटीक पंच के साथ अच्छी शुरूआत की लेकिन वो इसे आखिरी तक जारी नहीं रख सके और ये मुकाबला 0-5 से हार गए.

भारत ने दो कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का अंत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.