ETV Bharat / sports

IBA Mens WBC : दीपक और निशांत की वर्ल्ड मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में एंट्री

author img

By

Published : May 9, 2023, 7:41 PM IST

Updated : May 9, 2023, 9:11 PM IST

IBA Mens WBC
मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप

Deepak Nishant In Mens WBC Quarter Finals : मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दीपक और निशांत अपनी प्रभावशाली जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अब दोनों खिलाड़ी पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया (51 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) ने आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों ने मंगलवार को प्रभावशाली जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. यह टूर्नामेंट उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजिन किया जा रहा है. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के जियामाओ झांग के खिलाफ खड़े दीपक ने शुरू से ही बाउट को अपने कंट्रोल में रखा था. इसके साथ ही दीपक ने सभी जजों को प्रभावित करते हुए एकतरफा अंदाज में 5-0 के अंतर से जीत हासिल की.

दीपक के पास अपने प्रतिद्वंदी को आंकने की क्षमता थी और उन्होंने अपने तेज मूवमेंट और सटीक मुक्कों के साथ पहले राउंड से ही अपना दबदबा कायम कर लिया. दूसरे राउंड की शुरूआत में दीपक हालांकि रणनीतिक तौर पर डिफेंसिव हो गए, लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुछ जोरदार लेफ्ट हुक मारने के लिए फिर अटैकिंग मोड में आए और एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया. तीसरे राउंड में झांग ने मुक्कों के काम्बीनेशन के साथ और अधिक आक्रामक होने की कोशिश की और इसी कारण दीपक को अपने बचाव के लिए काफी सक्रिय होना पड़ा. भारतीय मुक्केबाज ने अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर तरीके से मुकाबला किया और आराम से बाउट जीत ली. जीत के बाद दीपक ने कहा, 'मेरी रणनीति मैच में अपने सबसे मजबूत हथियार का उपयोग करने की थी, जो कि मेरा लेफ्ट हुक है और मैच में सब कुछ हमारी योजना के अनुसार हुआ'. दीपक अब अपना अगला मुकाबला किर्गिस्तान के दियुशेबाएव नूरझिगित के खिलाफ खेलेंगे और भारत के लिए पदक पक्का करने की कोशिश करेंगे.

निशांत देव ने पहले दौर के मुकाबले में फिलिस्तीन के निदाल फोकाहा के खिलाफ रेफरी स्टाप्स कांटेस्ट के आधार पर जीत दर्ज की. फोकाहा ने अपनी अच्छी ऊंचाई का फायदा उठाते हुए निशांत देव को लगातार बैकफुट पर रखा. लेकिन निशांत ने शानदार वापसी कर अपने प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों की जबरदस्त बारिश कर रेफरी को मुकाबला रोकने पर मजबूर कर दिया. बुधवार 9 मई को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निशांत देव का सामना क्यूबा के जॉर्ज क्यूलर से होगा.

पढ़ें- Andre Russell : केकेआर के इस खिलाड़ी के लिए मैदान पड़ जाता है छोटा!

(आईएएनएस)

Last Updated :May 9, 2023, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.