ETV Bharat / sports

भारतीय बैडमिंटन संघ ने बनाई विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए अपनी टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 3:08 PM IST

Indian Badminton Association Team For World Junior Championship 2023
भारतीय बैडमिंटन संघ ने बनायी विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए टीम

भारतीय बैडमिंटन संघ ने संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाली विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा करते हुए कई खिलाड़ियों को मौका दिया है, जानिए किनको किस ग्रुप में मौका मिला है...

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के स्पोकेन में होने वाली आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. 26 से 29 जुलाई तक नई दिल्ली में आयोजित एक खास परीक्षण प्रक्रिया के बाद टीम का चयन किया गया.

बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा-
“ट्रायल बेहद प्रतिस्पर्धी था और जब से हमने ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए ट्रायल अनिवार्य किया है तब से हम कई नए चेहरे देख रहे हैं. हमें उन नामों पर बेहद गर्व है जिनका चयन किया गया है और हमें विश्वास है कि ये युवा शटलर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे. ”

बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 25 सितंबर को मिश्रित टीम चैंपियनशिप के साथ शुरू होगी और व्यक्तिगत स्पर्धा 2 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है...

भारतीय जूनियर बैडमिंटन स्क्वाड (टीम इवेंट)

लड़कों का एकल: आयुष शेट्टी, तुषार सुवीर, लोकेश रेड्डी, निकोलस नाथन राज

लड़कियों का एकल: उन्नति हुडा, तारा शाह, देविका सिहाग, श्रियांशी वलीशेट्टी

लड़कों के युगल: निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर, दिव्यम अरोड़ा/मयंक अरोड़ा

लड़कियों के युगल: राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा, वेन्नाला के/श्रियांशी वलीशेट्टी

मिश्रित युगल: समरवीर/राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी के/वैष्णवी खडकेकर

भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम (व्यक्तिगत स्पर्धा)

लड़कों का एकल: आयुष शेट्टी, तुषार सुवीर, लोकेश रेड्डी

लड़कियों का एकल: उन्नति हुड्डा, तारा शाह, देविका सिहाग

लड़कों के युगल: निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर, दिव्यम अरोड़ा/मयंक अरोड़ा

लड़कियों के युगल: राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा, वेन्नाला के/श्रियांशी वलीशेट्टी

मिश्रित युगल: समरवीर/राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी के/वैष्णवी खडकेकर

-- आईएएनएस के इनपुट के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.