ETV Bharat / sports

Hockey world cup today fixtures : आज दिन में इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले, जो जीतगा वो पहुंचेगा सेमीफाइनल में

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 8:37 AM IST

हॉकी विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए जंग जारी है. ऑस्ट्रेलिया स्पेन को हराकर लगातार 12वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. मौजूदा चैंपियन बेल्जियम ने भी न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

हॉकी विश्व कप में आज के मैच
हॉकी विश्व कप

भुवनेश्वर : 15वां हॉकी विश्व कप अब पूरे शबाब पर है. रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आज दिन में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे जो भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेल जाएंगे. पहला मुकाबला इंग्लैंड और जर्मनी के बीच 4 : 30 होगा. दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और कोरिया के बीच शाम 7 : 00 बजे खेला जाएगा. जर्मनी दो बार की चैंपियन है वहीं इंग्लैंड की टीम अभी तक एक बार भी विश्व कप नही जीत पाई है.

  • It's day 2 of the quarterfinals at #HWC2023! England will take on Germany in the first contest, before Netherlands face Korea in the second.

    *H2H records mentioned are exclusive to the FIH Hockey Men's World Cups.

    📱- Download the @watchdothockey app for all updates.

    — International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लैंड बनाम जर्मनी हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले हुए हैं जिसमें जर्मनी का दबदबा रहा है. जर्मनी ने 15 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड के केवल 6 मुकाबले जीत पाया है. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा रहा है. हॉकी विश्व कप में दोनों दो बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता है. विश्व कप में ये इनकी तीसरी भिड़ंत होगी. जो जीतगा वही सेमीफाइनल का टिकट कटवाएगा.

नीदरलैंड्स बनाम कोरिया हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच 22 मैच आज तक खेले गए हैं. इन मुकाबलों में नीदरलैंड्स की टीम कोरिया पर भारी रही है. नीदरलैंड्स ने 15 बार कोरिया को रौंदा है. वहीं कोरिया की टीम 7 बार ही नीदरलैंड्स को हराने में सफल रही है. विश्व कप में दोनों सातवीं बार भिड़ेंगी. विश्व रैंकिंग में नीदरलैंड्स तीसरे और कोरिया 9वें स्थान पर है. तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स के खिलाफ कोरिया को जीत के लिए दमदार खेल दिखाना पड़ेगा.

इंग्लैंड की टीम
डेविड एम्स (कप्तान), जेम्स एल्बेरी (उप-कप्तान), लियाम अंसेल, निक बांडुरक, विल कैलनन, डेविड कोंडोन, डेविड गुडफील्ड, हैरी मार्टिन, जेम्स मजारेलो, निक पार्क, ओली पायने, फिल रोपर, स्कॉट रशमेरे, लियाम सैनफोर्ड, टॉम सॉर्स्बी, ज़ैक वालेस (उप-कप्तान), जैक वालर, सैम वार्ड,

वैकल्पिक नाटक: ब्रेंडन क्रीड, इयान स्लोनकोच: पॉल रेविंगटन

इसे भी पढ़ें- Belgium Defeat New Zealand : डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

जर्मनी की टीम
अलेक्जेंडर स्टैडलर, मथियास मुलर, मैट ग्रामबश, लुकास विंडफेडर, निकलास वेलन, टॉम ग्रामबश, टियो हिनरिक्स, गोंजालो पिलाट, क्रिस्टोफर रुहर, जस्टस वीगैंड, मार्को मिल्टकाउ, मार्टिन ज़्विकर, हेंस मुलर, तैमूर ओरुज़, थिस प्रिंज़, मोरिट्ज़ ट्रॉम्पर्ट्ज़, मोरिट्ज़ लुडविग , जीन डेनबर्ग
वैकल्पिक खिलाड़ी: निकलास बॉसरहॉफ, पॉल-फिलिप कॉफमैन
कोच: आंद्रे हेनिंग

Last Updated : Jan 25, 2023, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.