ETV Bharat / sports

Hockey World Cup 2023 : मलेशिया को पेनल्टी शूटआउट में हराकर स्पेन क्वार्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 11:10 PM IST

स्पेन की टीम ने पुरुष हॉकी विश्व कप के रोमांचक क्रॉसओवर मुकाबले मलेशिया को हराकर नॉकआउट का टिकट कटा लिया है. स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया को 4-3 से हराकर

hockey world cup 2023  Spain beat Malaysia  हॉकी विश्व कप  स्पेन ने मलेशिया को हराया
hockey world cup 2023

भुवनेश्वर : स्पेन ने पुरुष हॉकी विश्व कप के रोमांचक क्रॉसओवर मुकाबले में रविवार को पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) विश्व कप के इस मुकाबले में नियमित समय में मैच 2-2 से बराबरी पर था. स्पेन की टीम अब मंगलवार को अंतिम-आठ चरण में खिताब के दावेदारों और पूल ए में तालिका पर शीर्ष पर रहे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं थी. फैजल सारी ने 35वें मिनट में मलेशिया का खाता खोला लेकिन मार्क मिरालेस (41वें) और जेवियर गिस्पर्ट (42वें) ने एक मिनट के अंदर दो गोलकर स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया. इसके बाद शेलो सिल्वरियस ने शानदार मैदानी गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया.

  • 𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐌𝐚𝐥𝐚𝐲𝐬𝐢𝐚 𝟐-𝟐 𝐒𝐩𝐚𝐢𝐧 (𝐒𝐎: 𝟑-𝟒)

    Spain edge Malaysia in the sudden deaths of the shoot-out in the crossovers to make it to the quarterfinals, where Australia await them! #HWC2023

    📱- Download the @watchdothockey app to follow all the updates. pic.twitter.com/ZXB4QlI9PL

    — International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पेनल्टी शूटआउट में पांच खिलाड़ियों के पहले सेट के शॉट लेने के बाद स्कोर 3-3 से बराबरी पर था. मलेशिया के लिए फिरहान अशरी, फैजल सारी और सुहैमी शाहमी इरफान ने गोल किए, जबकि मरहान जलील और शेलो सिल्वरियस चूक गए. स्पेन के लिए मार्क मिरालेस, बोनास्ट्रे जोर्डी और गिस्पर्ट जेवियर ने गोल किए जबकि अल्वारो इग्लेसियस और मार्क रेने इसमें नाकाम रहे.

दोनों टीमों का स्कोर 3-3 की बराबरी पर था. इसके बाद ‘सडन डेथ’ में स्पेन के मार्क मिरालेस ने गोल किया जबकि मलेशिया के फिरहान अशारी चूक गए. स्पेन की टीम पूल डी में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे स्थान पर रहा थी. टीम ने मैच के दौरान मलेशिया के सर्कल में कई बार प्रवेश कर अपना दबदबा कायम किया लेकिन मलेशिया ने जवाबी हमले से उसके प्रभाव को कम कर किया.

यह भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023 IND vs NZ : न्यूजीलैंड से हारकर भारत हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर

स्पेन को मैच में आठ पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन वह एक को भी गोल में नहीं बदल सका. मलेशिया ने एक पेनल्टी कार्नर हासिल किया और उसे गोल में बदलने में नाकाम रहा. मलेशिया चौथे क्वार्टर के पहले मिनट में गेंद को स्पेन के गोल पोस्ट में डाल दिया लेकिन अंपायर ने इसे ‘अमान्य गोल’ करार दिया. गेंद गेंद फैजल सारी के हॉकी स्टिक के पिछले हिस्से को छू कर गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.