ETV Bharat / sports

Asian Champions Trophy 2023 : हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष टीम के कोर समूह का ऐलान किया

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 2:21 PM IST

Asian Champions Trophy 2023 : हॉकी इंडिया ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 से पहले सीनियर पुरुष टीम के मुख्य खिलाड़ियों का ऐलान किया है. हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में 26 जून से 19 जुलाई तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए इन प्लेयर्स का ऐलान किया है.

indian hockey team
भारतीय हॉकी टीम

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में 26 जून से 19 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए सीनियर पुरुष टीम के 39 सदस्यीय कोर समूह यानि मुख्य खिलाड़ियों की घोषणा की है. शिविर के बाद टीम स्पेन के टेरासा जाएगी. जहां वह स्पेन हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 25 से 30 जुलाई तक हिस्सा लेगी. भारत और मेजबान स्पेन के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे.

चार देशों के टूर्नामेंट के बाद एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी चेन्नई में तीन अगस्त से खेली जाएगी. जिसमें भारत का सामना खिताब के लिए कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन से होगा. भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-23 के बेल्जियम और नीदरलैंड में हुए मुकाबलों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अब हमें यही निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद है. विशेषकर इस साल दूसरे हाफ में होने वाले में होने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों को देखते हुए. शिविर हमारे लिए कुछ क्षेत्रों में खुद को बेहतर बनाने और एक बार फिर एक इकाई के रूप में मिलकर काम करने का अवसर होगा. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 चेन्नई में अगस्त में होने वाली है. जिसके बाद चीन के हांगझोउ में एशियाई खेल 2023 होंगे. यह हमारे लिए आगामी महीनों के लिए अपनी तैयारी शुरू करने और जिस तरह की हॉकी हम खेलना चाहते हैं. उसे प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण शिविर है.

भारत का 39 सदस्यीय कोर संभावित समूह इस प्रकार है
गोलकीपर : कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन मलिक, प्रशांत कुमार चौहान.
डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप सेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिपसन टिर्की, मनजीत.
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलाकांत शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, मनिंदर सिंह.
फारवर्ड : एस कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और पवन राजभर.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.