ETV Bharat / sports

Germany vs England Hockey World Cup 2023: रोमांचक क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-3 से हराया

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 9:32 PM IST

2-2 से बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-3 से हराया. इसके साथ ही जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जर्मनी का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.

Germany beat England in Hockey World Cup
हॉकी विश्व कप में जर्मनी ने इंग्लैंड को हराया

भुवनेश्वरः हॉकी में दो बार की विश्व चैंपियन जर्मनी एक बार फिर हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम करने के लिए करीब पहुंची है. बुधवार को जर्मनी ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 4-3 से मात दी. कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के जैकरी वॉलेस (11वां) और लायम एंसेल (32वां मिनट) के गोलों की बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई. मैच के 57वें मिनट तक इंग्लैंड ने यह बढ़त बरकरार रखी. लेकिन जर्मनी के टॉम ग्रैम्बुश ने 57वें और 58वें मिनट में गोल करके मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा दिया.

शूटआउट में इंग्लैंड पांच में से तीन ही गोल कर सका, जबकि जर्मनी ने अपने शुरुआती चार प्रयासों पर गोल करके मुकाबला जीत लिया. हालांकि, इस मैच से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले हुए जिसमें जर्मनी का दबदबा ही रहा है. जर्मनी ने 15 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड के केवल 6 मुकाबले जीत पाया. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. हॉकी विश्व कप में दोनों दो बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता है. विश्व कप में आज दोनों टीम की तीसरी भिड़ंत थी. जिसे जर्मनी ने जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पा लिया है. सेमीफाइनल में जर्मनी का सामना 27 जनवरी को विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा.

  • 𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐚𝐧𝐝 𝟐-𝟐 𝐆𝐞𝐫𝐦𝐚𝐧𝐲 (𝐒𝐎: 𝟑-𝟒)

    Germany complete an incredible comeback in the final 2 minutes to snatch the win against England in the shoot-outs to qualify for the semi-finals! #HWC2023

    📱- Download the @watchdothockey app for all updates pic.twitter.com/hwQFoaAIjm

    — International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस तरह रहे शूटआउट
पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड के जेम्स एल्बेरी ने पहले गोल करके इंग्लैंड को 1-0 से आगे किया लेकिन निकलास वेलेन ने जर्मनी के लिए 1-1 कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड के वालेस गोल करके टीम को 2-1 से आगे किया. हालांकि, हेंस मुलर के जरिए जर्मनी ने इसे एक बार फिर बराबरी 2-2 पर ला दिया. तीसरे शूटआउट पर इंग्लैंड के डेविड गुडफील्ड गोल मिस कर गए. जबकि जर्मनी के थिस प्रिंज ने इंग्लैंड के कीपर पायने को हराकर स्कोर 3-2 से कब्जे में लिया. चौथे शूटआउट पर इंग्लैंड के फिल रोपर ने गोल किया. लेकिन जर्मनी के क्रिस्टोफर रुहर ने गोल करके स्कोर 4-3 के साथ फिर जर्मनी की झोली में डाल दिया. पांचवें और आखिरी शूटआउट में इंग्लैंड की लियाम अंसेल चूके गोल शूटआउट के लिए आए लेकिन चूक गए. ऐसे में जर्मनी ने मैच 4-3 से जीत लिया.

ये भी पढ़ेंः Hockey world cup today fixtures : आज दिन में इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले, जो जीतगा वो पहुंचेगा सेमीफाइनल में

Last Updated : Jan 25, 2023, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.