ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022: अब एक दिन पहले शुरू होगा फुटबॉल विश्व कप

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 11:54 AM IST

FIFA World Cup 2022  football world cup 2022  Qatar world cup 2022  Now Football World Cup will start from November 20  first match will be played between hosts Qatar and Ecuador  Now the schedule of the first match has been changed  FIFA  विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा  फुटबॉल विश्व कप  कतर फुटबॉल विश्व कप  पहला मैच कतर और इक्वेडोर के बीच 20 नवंबर को खेला जाएगा  20 नवंबर से शुरू होगा फुटबॉल विश्व कप
FIFA World Cup 2022

कतर अब इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप में पदार्पण करेगा. इस साल नवंबर-दिसंबर में कतर में होने वाले विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें चार-चार आठ ग्रुप में बांटा गया है.

जिनेवा: विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा ने इस साल के आखिरी में कतर में होने वाले विश्व कप को एक दिन पहले शुरू करने का फैसला किया है. अब यह टूर्नामेंट 20 नवंबर को शुरू होगा. विश्व कप का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वेडोर के बीच 20 नवंबर को दोहा में खेला जाएगा. फीफा ने यह फैसला 101 दिन बाद लिया है.

फीफा की समिति ने नए फैसले को मंजूरी दे दी है. इस फैसले में हस्ताक्षर करने वालों में फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और छह महाद्वीपीय फुटबॉल निकायों के अध्यक्ष शामिल थे. फीफा ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. इसका खुलासा बुधवार को किया गया जबकि पिछले साल से ही विश्व भर में टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ने शुरू की ट्रेनिंग

फीफा ने प्रशंसकों की यात्रा योजना प्रभावित होने के संदर्भ में गुरुवार को कहा, फीफा इस फैसले से प्रभावित होने वाले किसी भी मुद्दे पर प्रत्येक मामले के हिसाब से निबटने की कोशिश करेगा. कतर अब 20 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के बाद शाम सात बजे इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप में पदार्पण करेगा. इससे पहले उसे यह मैच 24 घंटे बाद 21 नवंबर को खेलना था.

पुराने शेड्यूल के हिसाब से उद्घाटन समारोह का आयोजन कतर और इक्वाडोर के बीच मैच से पहले ही करने की योजना थी, जबकि यह टूर्नामेंट का तीसरा मैच होता. तब उद्घाटन समारोह के लिए इंग्लैंड और ईरान के बीच होने वाले मैच के बाद केवल एक घंटे का समय रहता.

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने उत्तराखंड के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ ऋषभ पंत को किया सम्मानित

यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि एक अप्रैल को जब विश्वकप के ड्रॉ डाले गए थे तब पहला मैच कतर का क्यों नहीं रखा गया था. पूर्व कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच 21 नवंबर को दोपहर एक बजे नीदरलैंड और सेनेगल के बीच खेला जाना था. यह मैच अब इसी तिथि को शाम सात बजे से शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.