ETV Bharat / sports

FIFA world cup 2022: किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है कनाडा के लिए ऐतिहासिक गोल करने वाले डेविस का जीवन

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:46 PM IST

FIFA world cup 2022  Alphonso Davies  Alphonso Davies Born in a Ghanaian refugee camp  Canada football team  फीफा वर्ल्ड कप 2022  FIFA World Cup 2022 Football News  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  अल्फोंसो डेविस घाना के शरणार्थी शिविर में पैदा हुए  अल्फांसो डेविस  कनाडा
Alphonso Davies

कनाडा के युवा अल्फांसो डेविस का जीवन शरणार्थी शिविर में शुरू हुआ था. वह कनाडा के लिए विश्व कप इतिहास में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. डेविस 16 साल की आयु में कनाडा की राष्ट्रीय टीम की ओर से पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA world cup 2022) का रोमांच चरम पर है. टूर्नामेंट का आगाज 20 नवंबर से कतर में हुआ, जबकि खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. रविवार (27 नवंबर) को क्रोएशिया और कनाडा आमने-सामने थे. इस मुकाबले में क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हराया, लेकिन इस मुकाबले में अल्फांसो डेविड ने कनाडा के लिए इतिहास रच दिया.

कनाडा ने क्रोएशिया के खिलाफ शुरुआती मिनटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गोल किया था. उसके लिए अल्फांसो डेविस ने दूसरे मिनट में ही स्कोर किया था. अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों में से एक कनाडा के युवा अल्फांसो डेविस का जीवन शरणार्थी शिविर में शुरू हुआ था. वह कनाडा के लिए विश्व कप इतिहास में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. कनाडा के टीम इससे पहले 1986 विश्व कप में तीन मैच खेली थी, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकी थी. वहीं, बेल्जियम के खिलाफ पिछले मैच में भी उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली थी.

कनाडा के लिए ऐतिहासिक गोल करने वाले अल्फांसो डेविस की कहानी शानदार है. कनाडा के युवा एल्फोंसो डेविस का जीवन शरणार्थी शिविर में शुरू हुआ था, लेकिन अब वह कनाडा के राष्ट्रीय टीम के साथ अपनी चमक बिखेर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : CROATIA VS CANADA : क्रोएशिया ने जोरदार तरीके से कनाडा को 4-1 से हराया

घाना में जन्मे डेविस का बचपन शरणार्थी शिविर में बीता. इसके बाद बचपन में ही उन्हें अपने परिवार के साथ कनाडा आना पड़ा और यहीं उन्होंने फुटबॉल की बारीकियां सीखीं. आगे चलकर डेविस 16 साल की आयु में कनाडा की राष्ट्रीय टीम की ओर से पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्हें कनाडा की नागरिकता मिलते ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.