ETV Bharat / sports

फीफा में पहली बार अपनाई जा रही ऑफ साइड तकनीक, फीफा अध्यक्ष ने की समीक्षा

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 8:56 PM IST

फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में पहली बार अपनाई जा रही सेमि ऑटोमेटिक ऑफ साइड तकनीक की फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने समीक्षा की है.

Semi Automatic off Side Technology Review
FIFA President Gianni Infantino

दोहाः फीफा ने विश्व कप कतर में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक की समीक्षा की है. फीफा ने टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले शनिवार को यह जानकारी दी. फीफा अधिकारियों ने दोहा में कहा कि सेमि ऑटोमेटिक ऑफ साइड तकनीक पर खास तौर पर ध्यान दिया गया. फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो (Gianni Infantino) ने विश्व कप के मैच अधिकारियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उनके समर्पण, प्रोफेशनलिज्म और दबाव से निपटने में उनकी क्षमता की सराहना की.

इनफेंटिनो ने कहा, ' फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की देखरेख में 129 मैच अधिकारी हैं जो सबसे मुश्किल काम कर रहे हैं. ये टॉप प्रोफेशनल हैं और अविश्वसनीय रूप से काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. फीफा अध्यक्ष ने कहा, 'हमारे लिए ये रेफरी न केवल एक टीम हैं बल्कि ये टीम वन हैं. ये विश्व कप की सबसे महत्वपूर्ण टीम हैं. रेफरियों की इस टीम के बिना कोई विश्व कप नहीं है.' उन्होंने कहा, ' जो मैच के दौरान रेफरियों के फैसलों से खुश नहीं होते हैं वे खुद को उनकी जगह रखकर देखें.

इसे भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना, विश्व कप से पहले परखेगी अपना दमखम

मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं. मैं भी आपकी तरह निराश होता हूं जब कोई गलती होती है या मैं रेफरी के फैसले से सहमत नहीं होता हूं क्योंकि मैं किसी टीम का समर्थन करता हूं.' इनफेंटिनो ने कहा, 'आप खुद को रेफरियों की जगह रख कर देखें जब आप मैदान में 80 हजार लोगों के सामने होते हैं और कई लाख लोग आपको टीवी पर देख रहे होते हैं. आपको तुरंत फैसला करना होता है जो पूरे देश को प्रभावित कर सकता है.' रेफरियों के प्रमुख पिएर्लुइगी कलीना ने कहा, 'वार ऑफ साइड फैसले इस विश्व कप में ज्यादा सटीक होंगे क्योंकि फीफा ने पिछले तीन वर्षों में इस पर कड़ी मेहनत की है.'

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 19, 2022, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.