ETV Bharat / sports

CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए हमारे पास ऊर्जा और कौशल की कमी थी: रीड

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 2:01 PM IST

भारतीय हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-7 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया लगातार सातवीं बार चैंपियन बना.

Graham Reid Statement  CWG 2022  commonwealth games 2022  Graham Reid indian hockey coach  india vs australia hockey match  राष्ट्रमंडल खेलों 2022  भारतीय पुरुष हॉकी टीम  भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड  ग्राहम रीड
Graham Reid Statement

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (commonwealth games 2022) के फाइनल में बेहद ही खराब प्रदर्शन से निराश भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने अपने खिलाड़ियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनके पास मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए जरूरी ऊर्जा और कौशल की कमी थी. राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के एकतरफा फाइनल में भारतीय टीम को 7-0 से शर्मनाक हार के बाद रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम को हर विभाग में ऑस्ट्रेलिया ने बौना साबित कर दिया. दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 की कड़वी यादें हॉकी प्रेमियों के जेहन में फिर ताजा हो गई जब फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 8–0 से हराया था.

यह भी पढ़ें: Bye-Bye CWG 2022: तस्वीरों में देखें समापन समारोह

रीड ने मैच के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ऊर्जा नाम की एक चीज होती है और मुझे नहीं लगता कि वह आज हमारे पास वह थी. उन्होंने कहा, जब आप ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं तो ऐसा कभी-कभी ऐसा हो सकता है. लेकिन मैं निराश हूं कि हम बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेल पाए. हमने खुद को नीचे दिखाया. मैच से पहले हमने जिन चीजों के बारे में बात की, वह नहीं कर सके. यह निराशाजनक है.

इन खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भारतीय टीम पर यह तीसरी जीत है. टीम को इससे पहले दिल्ली और ग्लासगो (2014) में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. रीड ने दबाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, बड़े स्तर पर दबाव हमेशा रहेगा. यह कभी दूर नहीं होगा. कौन जानता है कि इतिहास क्या है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. मैंने उनसे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और परिणाम खुद आयेगा. जैसा कि मैंने कहा कि हमें अभी बहुत सुधार करना है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, 200 गोल्ड मेडल जीतने वाला बना चौथा देश

सबसे ज्यादा निराशा पीआर श्रीजेश को रही जो अपने आखिरी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे थे. अगर श्रीजेश गोल के आगे नहीं होते तो हार का अंतर और अधिक होता. उनके लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल था. उन्होंने कहा, हमने रजत मेडल नहीं जीता, हमने स्वर्ण गंवाया. यह निराशाजनक है, लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों जैसे टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.