ETV Bharat / sports

Cristiano Ronaldo Misses Out FIFA Award List : जानिए किन दिग्गजों को मिली है जगह

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 4:53 PM IST

Messi and Cristiano Ronaldo
लियोनेल मेस्सी और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

चर्चित फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अबकी बार सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ियों की वार्षिक पुरस्कार सूची में जगह नहीं मिली है. 2016 और 2017 में इस खिताब को जीतने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए यह तगड़ा झटका है. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : जाने माने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहली बार सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ियों की वार्षिक पुरस्कार सूची से बाहर हो गए हैं. उन्हें शार्टलिस्ट किए गए 14-खिलाड़ियों की सूची में स्थान नहीं मिला है, लेकिन इस सूची में उनको टक्कर देने वाले लियोनेल मेस्सी और काइलियन एम्बाप्पे जरूर शामिल हैं. विश्व कप के दौरान पुर्तगाल द्वारा बेन्च पर बैठाए जाने व मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद रोनाल्डो को एक के बाद एक नए तरह के झटके मिल रहे हैं. 2016 और 2017 में फीफा का यह पुरस्कार जीतने वाले रोनाल्डो के ऐसा पहली बार हुआ है, जब उनको अंतिम 14 खिलड़ियों में कोई जगह नहीं मिली है.

Mbappe Robert Lewandowski
काइलियन एम्बाप्पे और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

रोनाल्डो पिछले साल की वोटिंग में सातवें स्थान पर रहे थे, जब रॉबर्ट लेवांडोव्स्की लगातार दूसरी बार मेसी और मोहम्मद सालाह से आगे निकल गए थे. 37 वर्षीय पुर्तगाली स्टार पिछले महीने सऊदी अरब के क्लब अल नासर में शामिल हो गए थे, जिससे ऐसा माना जा रहा है कि अब उनका यूरोपीय क्लबों से फुटबॉल करियर का अंत हो गया है. मेस्सी के अलावा इस सूची में अर्जेंटीना की विश्व कप विजेता टीम के एख और सदस्य जूलियन अल्वारेज़ को भी इन 14 खिलाड़ियों में जगह मिली है. इस सूची में लेवांडोव्स्की के साथ साथ 4 ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अबकी बार फीफा विश्व कप में नहीं खेले थे. इस सूची में नामांकित अन्य खिलाड़ी जूड बेलिंघम, केविन डी ब्रुइन, अचरफ हकीमी, लुका मोड्रिक, नेमार और विनीसियस जूनियर हैं.

सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी पुरस्कार
बैलन डी'ओर के विजेता स्पेनिश फुटबॉलर एलेक्सिया पुटेलस सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित 14 उम्मीदवारों में शामिल हैं. सूची में यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड से बेथ मीड, केइरा वॉल्श और लिआ विलियमसन भी शामिल हैं. स्पेन के प्लेमेकर पुटेला चोट के कारण इंग्लैंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. एलेक्स मॉर्गन संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम से नामांकित एकमात्र खिलाड़ी हैं जो इस वर्ष अपने विश्व कप खिताब का बचाव करने की रेस में शामिल हैं.

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी पुरुषों के कोचिंग पुरस्कार के लिए 5 नामांकित लोगों में शामिल हैं. इसके अलावा इस सूची में मोरक्को को विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम के कोच वालिद रेगरागुई भी शामिल हैं. इसमें नामांकित अन्य कोच रियल मैड्रिड के कार्लो एंसेलोटी, फ्रांस के डिडिएर डेसचैम्प्स और मैनचेस्टर सिटी के पेप गार्डियोला हैं.

नीदरलैंड की रहने वाली व इंग्लैंड की कोच सरीना विगमैन महिला फ़ुटबॉल में कोचिंग अवार्ड के लिए 6 नामांकित लोगों में से एक हैं. पुस्कस पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों में अर्जेंटीना के खिलाफ गोल करने वाले एम्बाप्पे और सर्बिया के खिलाफ ब्राजील के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिचार्लिसन भी शामिल हैं. वहीं प्रशंसक पुरस्कार के लिए नामांकित तीन लोगों में अर्जेंटीना और जापान के समर्थक शामिल हैं.

ऐसे होती है वोटिंग
इसके लिए वोटिंग राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों के साथ साथ दुनिया भर में चयनित पत्रकारों के द्वारा की जाती है. इसमें कुछ सेलेक्टेड प्रशंसकों द्वारा भी ऑनलाइन वोट करके चुनाव किया जाता है. यह वोटिंग 3 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद विजेताओं की घोषणा पेरिस में 27 फरवरी को होने वाले समारोह में की जाएगी.

इसे भी पढ़ें.. सऊदी अरब क्लब के लिए खेलेंगे स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, साल का मिला इतना मोटा पैकेज

Last Updated :Jan 13, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.