ETV Bharat / sports

Craig Fulton: दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन होंगे भारतीय पुरूष हॉकी टीम के नए कोच

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:19 PM IST

भारतीय पुरूष हॉकी टीम को उनका नया कोच मिल गया है. टोक्यो ओलंपिक की विजेता टीम बेल्जियम के सहायक कोच रहे दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन को हॉकी टीम के नए कोच होंगे..

क्रेग फुल्टन
क्रेग फुल्टन

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन टीम बेल्जियम के सहायक कोच रहे दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन भारतीय पुरूष हॉकी टीम के नए कोच होंगे. भुवनेश्वर और राउरकेला में जनवरी में हुए विश्व कप में भारतीय टीम के क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाने के बाद तत्कालीन कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया था. रीड के कोच रहते ही भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हॉकी इंडिया ने 10 मार्च से एफआईएच हॉकी प्रो लीग के घरेलू मैचों से पहले शुक्रवार को यह घोषणा की. दक्षिण अफ्रीका के 48 साल के फुल्टन को करीब 25 साल कोचिंग का अनुभव है और वह औपचारिकतायें पूरी करते ही टीम से जुड़ेंगे.

48 साल के फुल्टन टोक्यो ओलंपिक 2020 में खिताब जीतने वाली बेल्जियम टीम के सहायक कोच रहे हैं. वह भुवनेश्वर में 2018 विश्व कप जीतने वाली बेल्जियम टीम के सहयोगी स्टाफ का भी हिस्सा थे. वह 2014 से 2018 के बीच आयरलैंड की पुरूष टीम के मुख्य कोच रहे जब टीम ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए क्वालीफाई किया था. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली सौ साल में वह पहली आयरिश टीम थी जिसके कारण उन्हें 2015 में साल का सर्वश्रेष्ठ एफआईएच कोच भी चुना गया.

फुल्टन 2023 में बेल्जियम के सर्वश्रेष्ठ कोच चुने गए क्योंकि उनके कोच रहते बेल्जियम क्लब ने बेल्जियम लीग खिताब जीता. बतौर खिलाड़ी उन्होंने एक दशक के सफर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 195 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अटलांटा ओलंपिक 1996 और एथेंस ओलंपिक 2004 के अलावा विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें : Lionel Messi Threaten : ड्रग माफियाओं से मेसी के ससुरालियों को है खतरा

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने यहां जारी एक बयान में फुल्टन की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा, मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हॉकी इंडिया ने भारतीय पुरूष टीम के लिए क्रेग फुल्टन को मुख्य कोच चुना है. मैं उनके खिलाफ खेल चुका हूं और अब भारतीय टीम के नए दौर में उनके साथ काम करूंगा. उन्होंने कहा कि, उनके पास अपार अनुभव है और उनकी कार्यशैली टीमों में आत्मविश्वास बढाती है. मैं भारत में उनका स्वागत करता हूं. वहीं फुल्टन ने कहा, भारतीय हॉकी टीम का मुख्य कोच बनना सम्मान की बात है. भारत का हॉकी में सुनहरा इतिहास रहा है और मैं मौजूदा टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहता हूं जिसमें कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.