ETV Bharat / sports

कोविड-19 : जापान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट हुआ रद

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:22 AM IST

कोविड-19 के कारण 21 से 26 अप्रैल तक किताकयुशु में आयोजित होने वाले जापान ओपन 2020 को रद कर दिया गया है.

JTTA
JTTA

टोक्यो : अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) और जापान टेबल टेनिस संघ (जेटीटीए) ने कोविड-19 महामारी के कारण जापान ओपन 2020 को रद करने का फैसला किया है.

International Table Tennis Federation (ITTF)
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ)

जापान ओपन 2020 का आयोजन पहले 21 से 26 अप्रैल तक किताकयुशु में होना था, जिसे महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

आईटीटीएफ ने एक बयान में कहा, "तब से लेकर अब तक आईटीटीएफ और जेटीटीए, टूर्नामेंट को दोबारा से शुरू करने के लिए एक साथ मिलकर नई तारीखों की तलाश में लगे हुए थे लेकिन, महामारी के कारण जापान में चल रहे यात्रा प्रतिबंधों ने 2020 में इस टूर्नामेंट को फिर से कराना असंभव बना दिया है."

table tennis
टेबल टेनिस

ITTF ने फरवरी से अब तक लगभग 30 टूर्नामेंट रद कर दिए हैं और अगस्त से पहले के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.