ETV Bharat / sports

भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए कॉरपोरेट, PSU बने भागीदार : रिजिजू

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:27 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के कोष में पांच करोड़ रूपये का योगदान दिया.

रिजिजू
रिजिजू

नई दिल्ली: खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए कॉरपोरेट जगत और शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों से राष्ट्रीय खेल विकास कोष में योगदान देने का आग्रह किया.

रिजिजू ने उम्मीद जताई के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कॉरपोरेट जगत और पीएसयू भारत को खेल महाशक्ति बनाने के सफर में साथी बनेंगे.

इस पहल के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कोष में पांच करोड़ रूपये का योगदान दिया. यह टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत एलीट खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के काम आएगा.

  • The @TheOfficialSBI made CSR contribution of Rs 5 crore to the National Sports Development Fund to support Olympic-bound athletes. Thank you SBI Chairman Sh Dinesh Khara Ji. I appeal to all Corporates & PSUs to contribute and be stakeholders in realising India's sporting dream🙏 pic.twitter.com/j013fMX3QB

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईओसी के वरिष्ठ सदस्य को यकीन नहीं कि टोक्यो ओलंपिक होंगे

इसमें कॉरपोरेट, पीएसयू और व्यक्तिगत स्तर पर दिए गए योगदान के बराबर भारत सरकार भी योगदान देगी. इस धनराशि का प्रयोग खेलों के विकास के लिए किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.