ETV Bharat / sports

टॉप महिला कबड्डी खिलाड़ी को पीटने के आरोप में कोच गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:16 AM IST

पीकेएल टीम बंगाल वॉरियर्स के कोच बीसी रमेश पर पूर्व टॉप कबड्डी खिलाड़ी ऊषा रानी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में कर्नाटक पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

Coach
Coach

नई दिल्ली: भारतीय महिला कबड्डी टीम की पूर्व खिलाड़ी ऊषा रानी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में कोच बीसी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. अर्जुन अवॉर्डी कोच रमेश प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बंगाल वॉरियर्स टीम के कोच हैं, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने पिछले सीजन में फाइनल में दबंग दिल्ली को हराकर खिताब जीता था.

31 वर्षीय ऊषा एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. वो में कर्नाटक पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुई हैं और मंगलवार को वो श्री कांतीरावा स्टेडियम में राष्ट्रीय कैम्प में भाग लेने के लिए पहुंची थीं.

कोच बीसी रमेश
कोच बीसी रमेश

ऊषा के भाई नवीन ने कहा कि कोच रमेश इस समय कर्नाटक कबड्डी संघ के आयोजन सचिव हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कैम्प में कुछ बातों को लेकर कोच रमेश की ऊषा से बहस हो गई और उन्होंने कथिततौर पर ऊषा के साथ मारपीट की.

इस बीच, समपांगी रामनगर पुलिस ने इस मामले में कोच रमेश को पूछताछ के लिए देर रात हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि रमेश ने भी ऊषा पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा है कि वो भी ऊषा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं.

उषा रानी की सफलताएँ
उषा रानी की सफलताएँ

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रमेश और ऊषा के बीच कुछ प्रशासनिक झगड़े हैं और शायद इसी को लेकर उनके बीच कथिततौर पर मारपीट का मामला सामने आया है. ऐसा माना जा रहा है कि रमेश ने राष्ट्रीय कैम्प में ऊषा को शामिल करने का विरोध किया था, जिसे ऊषा ने गंभीरता से नहीं लिया.

ऊषा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं, रमेश को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं. वो इस समय पीकेएल में बंगाल वॉरियर्स के कोच हैं.

Intro:Body:

महिला कबड्डी खिलाड़ी को पीटने के आरोप में कोच गिरफ्तार



 



पीकेएल टीम बंगाल वॉरियर्स के कोच बीसी रमेश पर पूर्व टॉप कबड्डी खिलाड़ी ऊषा रानी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में कर्नाटक पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.





नई दिल्ली: भारतीय महिला कबड्डी टीम की पूर्व खिलाड़ी ऊषा रानी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में कोच बीसी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. अर्जुन अवॉर्डी कोच रमेश प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बंगाल वॉरियर्स टीम के कोच हैं, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने पिछले सीजन में फाइनल में दबंग दिल्ली को हराकर खिताब जीता था.



31 वर्षीय ऊषा एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. वो में कर्नाटक पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुई हैं और मंगलवार को वो श्री कांतीरावा स्टेडियम में राष्ट्रीय कैम्प में भाग लेने के लिए पहुंची थीं.



ऊषा के भाई नवीन ने कहा कि कोच रमेश इस समय कर्नाटक कबड्डी संघ के आयोजन सचिव हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कैम्प में कुछ बातों को लेकर कोच रमेश की ऊषा से बहस हो गई और उन्होंने कथिततौर पर ऊषा के साथ मारपीट की.



इस बीच, समपांगी रामनगर पुलिस ने इस मामले में कोच रमेश को पूछताछ के लिए देर रात हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि रमेश ने भी ऊषा पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा है कि वो भी ऊषा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं.



पुलिस सूत्रों का कहना है कि रमेश और ऊषा के बीच कुछ प्रशासनिक झगड़े हैं और शायद इसी को लेकर उनके बीच कथिततौर पर मारपीट का मामला सामने आया है. ऐसा माना जा रहा है कि रमेश ने राष्ट्रीय कैम्प में ऊषा को शामिल करने का विरोध किया था, जिसे ऊषा ने गंभीरता से नहीं लिया.



ऊषा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं, रमेश को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं. वो इस समय पीकेएल में बंगाल वॉरियर्स के कोच हैं.


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.