ETV Bharat / sports

सह संस्थापक अलबर्टो लोंगो ने कहा, 2025 में भारत में लौट सकती है फॉर्मूला ई रेस

author img

By PTI

Published : Jan 12, 2024, 6:12 PM IST

हैदराबाद रेस 10 फरवरी को होनी थी लेकिन एक सत्र के बाद ही पिछले सप्ताह रद्द कर दी गई. फॉर्मूला ई ने तेलंगाना की नयी सरकार पर मेजबान शहर अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया. हालांकि, अब उम्मीद है कि 2025 में भारत में रेस का आयोजन हो सकता है.

formula e race
फॉर्मूला ई रेस

मैक्सिको सिटी : फॉर्मूला ई के सह संस्थापक अलबर्टो लोंगो ने कहा कि यह रेस 2025 में भारत में लौट सकती है और दूसरे शहरों से रेस की मेजबानी के बारे में बात जल्दी ही शुरू की जायेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हैदराबाद ई प्री रद्द होने के बावजूद वह भारत में रेस कराने को लेकर उत्सुक हैं.

हैदराबाद रेस दस फरवरी को होनी थी लेकिन एक सत्र के बाद ही पिछले सप्ताह रद्द कर दी गई. फॉर्मूला ई ने तेलंगाना की नयी सरकार पर मेजबान शहर अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया.

लोंगो ने पीटीआई से कहा, 'हम भविष्य में भारत में लौटने पर काम कर रहे हैं. हम दूसरे शहरों से बातचीत करेंगे. उम्मीद है कि 2025 में भारत में रेस का आयोजन हो सकेगा'.

उन्होंने बताया कि एक भारतीय शहर ने इलेक्ट्रिक रेस की मेजबानी में रूचि जताई है.

उन्होंने कहा, 'अभी अभी हैदराबाद रेस रद्द हुई है. हमसे एक शहर ने संपर्क किया है लेकिन अभी उसके नाम का खुलासा नहीं कर सकता. हम भारत में जल्दी ही लौटेंगे'.

भारत में पिछले साल पहली इलेक्ट्रिक रेस हुई थी. तेलंगाना के तत्कालीन आईटी मंत्री केटी रामाराव ने हैदराबाद को मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद उनकी पार्टी बीआरएस चुनाव हार गई और अब कांग्रेस सरकार रेस के आयोजन को लेकर उतनी उत्साहित नहीं है.

फॉर्मूला ई के दसवें सत्र की शुरूआत यहां शनिवार को रेस के साथ होगी.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.