ETV Bharat / sports

Hockey India Coach : देशी या विदेशी कौन होगा हॉकी इंडिया का नया कोच?

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 9:34 AM IST

हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी. भारतीय टीम नौंवें स्थान पर रही. विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के हेड कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा (Graham Reid resign) दे दिया.

Hockey India head coach's position after Graham Reid resign
Hockey India

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हेड कोच का पद खाली हो गया है. ग्राहम रीड के बाद हॉकी इंडिया के हेड कोच बनने की दौड़ में दो विदेशी नाम सामने आ रहे हैं. हॉकी इंडिया की टॉप मैनेजमेंट अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास और नीदरलैंड के सिगफ्राइड ऐकमैन को कोच बनाने की सोच रही है. हॉकी इंडिया के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि महासंघ विदेशी कोचों से बातचीत कर रहा है.

सिगफ्राइड ऐकमैन (Siegfried Aikman) अभी पाकिस्तानी हॉकी टीम के कोच हैं, जो विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. पाकिस्तान इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रहा है. बताया जा रहा है कि इसलिए उन्हें पिछले 10 महीने से सैलरी नहीं मिली. दूसरा नाम मैक्स काल्डास (Max Caldas) का है जो स्पेन के कोच हैं. उन्होंने हॉकी विश्व कप में स्पेन (Spain) को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था.

स्पेन को क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कांटे के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ग्राहम रीड (Graham Reid) की कोचिंग में टीम इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. साल 1980 के बाद पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब रही थी. हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा, 'हमें टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें- Fruad With Cricketer : क्रिकेटर से बिल्डर ने की लाखों की ठगी, जान से मारने की दी जा रही धमकी

भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता गया. रीड ने अच्छा काम किया है और भारत को ओलंपिक मेडल जीताने में मदद की. भारतीय हॉकी टीम देशी कोच बनाने पर भी विचार कर रहा है. देश में कईं ऐसे दिग्गज हॉकी खिलाड़ी हैं जो हॉकी इंडिया (Hockey India) के हेड कोच का दायित्व अच्छे से निभा सकते हैं. लेकिन देखना होगा की हॉकी इंडिया को देशी या विदेशी में से कौन सा कोच भाएगा.

Last Updated : Feb 3, 2023, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.