ETV Bharat / sports

Davis Cup 2023 : रोमांचक मैच में ब्रिटेन ने फ्रांस को 2-1 से हराकर डेविस कप क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

author img

By IANS

Published : Sep 18, 2023, 2:32 PM IST

Britain beats France in Davis Cup
डेनियल इवांस

रविवार को हुए डेविस कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ ही ब्रिटेन ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया.

मैनचेस्टर : रविवार को ब्रिटेन और फ्रांस के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस रोमांचक मुकाबले में दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई. हालांकि, डेनियल इवांस और नील स्कूपस्की ने निर्णायक युगल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन को डेविस कप क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया.

मैच में इवांस और स्कूपस्की ने चार मैच प्वाइंट बचाकर रविवार को फ्रांसीसी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी टक्कर में 1-6, 7-6(4), 7-6(6) से जीत हासिल की, जबकि ब्रिटेन ने फ्रांस को 2-1 से हराया. इस जीत ने ब्रिटेन को ग्रुप बी में शीर्ष स्थान दिलाया और नवंबर के अंतिम-आठ सप्ताह में मलागा में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां इटली या नोवाक जोकोविच के सर्बिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा.

डेनियल इवांस और नील स्कूपस्की को शुरू में अपने विरोधी खिलाड़ियों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उन्होंने गति पकड़ ली. हालांकि वे पहले दो सेटों में फ्रांसीसी जोड़ी की सर्विस तोड़ने में असमर्थ रहे लेकिन टाई-ब्रेक के दौरान ब्रिटिश जोड़ी ने अपने खेल में तेजी लाई और स्कोर बराबर करने में सफल रहे.

दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी इवांस अपने 25वें डेविस कप मुकाबले में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे और किसी ब्रिटिश खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मुकाबले में तीसरे स्थान पर मौजूद एंडी मरे से बराबरी पर थे. इसके बाद यूगो हम्बर्ट ने कैमरून नोरी को दो घंटे और 47 मिनट में 7-6(5), 3-6, 7-5 से हराकर बराबरी कर ली, जिसका मतलब था कि युगल मुकाबला तय करेगा कि अंतिम-आठ में कौन जाएगा.

ये भी पढ़ें : Rohan Bopanna ने शानदार अंदाज में डेविस कप से लिया संन्यास, भारत ने मोरक्को को 4-1 से हरायाA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.