F1 रेस के सभी टिकट बिके, महामारी की शुरुआत के बाद ब्राजील में सबसे बड़ी प्रतियोगिता

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 5:45 PM IST

Brazil GP to kickoff this week wit fans welcomed in the circuit

कोविड-19 महामारी के चलते पाबंदियों के कारण फार्मूला वन ने 2020 में ब्राजील को अपनी प्रतियोगिता सूची से हटा दिया था.

साओ पाउलो: फार्मूला वन आयोजकों को इस सप्ताहांत इंटरलागोस में फार्मूला वन सर्किट पर सफल वापसी की उम्मीद है क्योंकि इस रेस के तीन दिन के सभी एक लाख 70 हजार टिकट बिक गए हैं.

कोविड-19 महामारी के चलते पाबंदियों के कारण फार्मूला वन ने 2020 में ब्राजील को अपनी प्रतियोगिता सूची से हटा दिया था.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का टी20 की कप्तानी छोड़ना दर्शाता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं: मुश्ताक

रेस के आयोजकों और स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 2021 की फार्मूला वन रेस के दौरान ब्राजील में महामारी के प्रकोप के बाद किसी प्रतियोगिता में सबसे अधिक दर्शक मौजूद होंगे.

ब्राजील में कोरोनावायरस से 6,10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन पूरे देश में ये दर तेजी से कम हुआ है. यहां 12 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में 57 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है. साओ पाउलो में ये आंकड़े करीब 70 फीसदी हैं.

टिकटों की बिक्री जून में शुरू हुई, जिसमें हर बैच मिनटों में बिक गया. इसकी कीमतें 650 ब्राज़ीलियाई रियल ($100) और 12,800 ब्राज़ीलियाई रियल ($2,300) के बीच थी. दौड़ के आयोजक एलन एडलर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एक कठिन वर्ष के बाद हमारे पास एक फुल हाउस होगा. हमें नहीं पता था कि हमारे पास ग्रैंड प्री कराने का अवसर होगा और आज हम जश्न मना रहे हैं."

इस रेस में फैंस के लिए कुछ नियम हैं जिसमें प्रशंसकों को खाना नहीं खाने पर मास्क पहनना होगा, टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा और कोरोनावायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण का सबूत लाना होगा.

प्रायोजकों ने कहा, "हम 2019 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक फैंस की उपस्थिति के लिए तैयार हैं, इसलिए हमने अपने ढांचे में बदलाव किए हैं."

एडलर ने युवा प्रशंसकों को लेकर कहा, "पहले, माता-पिता अपने बच्चों को यहां की रेस में घसीटते थे. अब ऐसा लगता है कि बच्चे अपने माता-पिता को इंटरलागोस ले जा रहे हैं."

Last Updated :Nov 11, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.