ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी : प्रेसिडेंट कप के फाइनल में पहुंची सिमरनजीत और डागर

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 10:54 PM IST

Boxing

सिमरनजीत सिंह और दिनेश डागर इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में जारी प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए है. उनके अलावा अंकुश दहिया और अनंत पहलाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे.

हैदराबाद : विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत सिंह (60 किग्रा) और दिनेश डागर (69 किग्रा) ने इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में जारी प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिमरनजीत ने इटली की फ्रांसिस्का मॉर्सियसेलो को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हसनाह हुसवातुन से होगा.

सिमरनजीत सिंह फाइनल में
सिमरनजीत सिंह फाइनल में

पिछले साल इंडिया ओपन में रजत पदक जीतने वाले डागर ने इंडोनेशिया के नॉमीओ डेफरी को 5-0 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल में डागर का सामना इंडोनेशिया के सामदा सपुत्रा से होगा.

52 किग्रा में अनंत इंडोनेशिया के फाहमी मोहम्मद को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. अब उनका सामना श्रीलंका के धर्मसेना पियल से होगा.

दिनेश डागर फाइनल में
दिनेश डागर फाइनल में

2017 में उलानबटार कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अंकुश दहिया ने अफगानिस्तान के नूर बेलाल को नॉकआउट करके अंतिम-चार में कदम रखा. सेमीफाइनल में दहिया का सामना कोरिया के गिहेओन यू से होगा.

इससे पहले, मोनिका ने 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में स्थानीय मुक्केबाज नीस एंजेलिना को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किग्रा वर्ग में थाईलैंड की इंकाम जीरापार्क को 5-0 से शिकस्त दी. पुरुषों में नीरज स्वामी (49 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिए.

Intro:Body:

हैदराबाद : विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत सिंह (60 किग्रा) और दिनेश डागर (69 किग्रा) ने इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में जारी प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उनके अलावा अंकुश दहिया (64 किग्रा) और अनंत पहलाद (52 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे.



एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिमरनजीत ने इटली की फ्रांसिस्का मॉर्सियसेलो को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हसनाह हुसवातुन से होगा.



पिछले साल इंडिया ओपन में रजत पदक जीतने वाले डागर ने इंडोनेशिया के नॉमीओ डेफरी को 5-0 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल में डागर का सामना इंडोनेशिया के सामदा सपुत्रा से होगा.



52 किग्रा में अनंत इंडोनेशिया के फाहमी मोहम्मद को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. अब उनका सामना श्रीलंका के धर्मसेना पियल से होगा.



2017 में उलानबटार कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अंकुश दहिया ने अफगानिस्तान के नूर बेलाल को नॉकआउट करके अंतिम-चार में कदम रखा. सेमीफाइनल में दहिया का सामना कोरिया के गिहेओन यू से होगा.



इससे पहले, मोनिका ने 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में स्थानीय मुक्केबाज नीस एंजेलिना को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.



इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किग्रा वर्ग में थाईलैंड की इंकाम जीरापार्क को 5-0 से शिकस्त दी. पुरुषों में नीरज स्वामी (49 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.