ETV Bharat / sports

Belgium vs Netherlands : धुरंधरों के बीच होगा महामुकाबला, ये है दोनों की प्लेइंग टीम

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 2:19 PM IST

15वें हॉकी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम और नीदरलैंड्स (Belgium vs Netherlands) के बीच टक्कर होगी. दोनों विश्व कप में तीन बार (1973,1994, 2002) में आमने-सामने हुई हैं.

Belgium vs Netherlands Semifinal
Belgium vs Netherlands

भुवनेश्वर : ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. मौजूदा चैंपियन (2018) और तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स (1973, 1990, 1998) की टीम आमने-सामने होंगी. विश्व की 16 टीमों में से चार टीमें ही सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई हैं.

बेल्जियम बनाम नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स हमेशा बेल्जियम (Belgium vs Netherlands) पर हावी रहा है. दोनों के बीच 32 मुकाबले हुए हैं जिसमें नीदरलैंड्स ने 20 में जीत दर्ज की है. नीदरलैंड्स का बेल्जियम के खिलाफ जीत प्रतिशत 62.5 रहा है. वहीं, मौजूद चैंपियन बेल्जियम ने जर्मनी को नौ बार हराया है. बेल्जियम का जीत प्रतिशत नीदरलैंड्स के खिलाफ 28.12 प्रतिशत रहा है. दोनों के बीच तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.

विश्व रैंकिंग
डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम रैंकिंग में दूसरे और 2018 की उप विजेता नीदरलैंड्स तीसरे स्थान पर है. इन रैंकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों बराबर की टीमें हैं. हॉकी विश्व कप साल 2018 के सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स की टीम बेल्जियम से पेनल्टी स्ट्रोक में हारकर उप विजेता रही थी. विश्व कप में अभी तक हुए चार मुकाबलों में से बेल्जियम की टीम ने तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. वहीं, नीदरलैंड्स की टीम चारों मुकाबले जीतकर अभी तक अजेय है.

बेल्जियम टीम
लोइक वैन डोरेन, आर्थर वैन डोरेन, जॉन-जॉन डोहमेन, फ्लोरेंट वैन ऑबेल, सेबेस्टियन डॉकियर, सेड्रिक चार्लीयर, बेल्जियम रेसिंग क्लब डी, गॉथियर बोकार्ड, निकोलस डी केर्पेल, अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स, फेलिक्स डेनेयर (कप्तान), विन्सेंट वनाश, साइमन गौग्नार्ड, आर्थर डी स्लोवर, लोइक लुयपर्ट, एंटोनी किना, विक्टर वेगनेज़, टॉम बून, टंगी कोसिन्स.
वैकल्पिक खिलाड़ी: मैक्सिम वैन ओस्ट, थिब्यू स्टॉकब्रोक्स.
कोच: मिशेल वैन डेन ह्यूवेल.

इसे भी पढ़ें- Australia vs Germany : फाइनल के लिए होगा महासंग्राम, दोनो हैं दुनिया की धाकड़ टीमें

नीदरलैंड्स टीम
मौरिट्स विस्सर, लार्स बाल्क (उप-कप्तान), जोनास डी ग्यूस, थिज्स वैन डैम, थियरी ब्रिंकमैन (कप्तान), सेव वैन ऐस, जोरिट क्रून, टेरेंस पीटरर्स, फ्लोरिस वोर्टेलबोएर, ट्युन बेइन्स, तजेप होडेमेकर्स, कोएन बिजेन, स्टीजन वैन हेजिंगेन , पिरमिन ब्लाक, जिप जानसेन, तिजमेन रेजेंगा, जस्टेन ब्लोक, डर्क डी विल्डर.
वैकल्पिक खिलाड़ी: जैस्पर ब्रिंकमैन, डेनिस वार्मर्डम.
कोच: जीरो डेल्मी.

Last Updated : Jan 27, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.