ETV Bharat / sports

Wrestlers Protest : गृहमंत्री अमित शाह से मिले पहलवान, बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की

author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:14 PM IST

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन-शोषण का आरोप लगाकर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों की शनिवार देर रात को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

wrestlers met home minister amit shah
गृहमंत्री अमित शाह से मिले पहलवान

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे देश के शीर्ष पहलवान अब बृजभूषण शरण सिंह को चारों ओर से घेरने की तैयारी में हैं. पहलवानों के रवैये से अब लग रहा है कि बृजभूषण की मुसीबतें अब जल्दी ही बढ़ने वाली हैं. बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने अब उन्हें सजा दिलाने के लिए कमर कस ली है. पहलवानों ने शनिवार की रात 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली.

बता दें कि पहलवानों ने जंतर-मंतर पर अपना धरना प्रदर्शन 18 जनवरी को शुरू किया था और अब प्रदर्शन के 140 दिन के बाद पहलवानों ने गृहमंत्री से मुलाकात की है. आपको ये भी बता दें कि पहलवानों ने सरकार को उनकी बात मानने के लिए 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है. हाल ही में पहलवानों ने अपने प्रदर्शन को तेज किया है, पहलवानों को अब विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ देश के कई बड़े खिलाड़ियों और अभिनेताओं का भी समर्थन मिला था.

पिछले कुछ दिनों के पहलवानों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 28 मई को देश को नए संसद भवन को समर्पित किया गया था. इस दिन पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत के लिए जाने की कोशिश की थी तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद 29 मई को पहलवानों ने अपने जीते हुए मेडल गंगा में बहाने व इंडिया गेट पर आमरण अनशन का फैसला किया था. फिर पहलवान 30 मई को हरिद्वार पहुंचकर हर की पौड़ी में अपने जीते हुए मेडल बहाने गए थे जहां भाकियू अध्यक्ष और किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम देकर उन्होंने अपना यह फैसला टाल दिया था.

2 जून को कुरुक्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें सरकार को 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया था. गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद बजरंग पूनिया ने रविवार को सोनीपत में हो रही सर्व समाज की महापंचायत को बड़ा फैसला लेने से रोक दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.