ETV Bharat / sports

बहरीन पैरा बैडमिंटन: भगत और ढिल्लों ने स्वर्ण पदक जीते, भारत के लिए कई पदक तय

author img

By

Published : May 21, 2022, 7:50 PM IST

भगत को पुरुष एकल एसएल3 फाइनल में इंग्लैंड के चिर प्रतिद्वंद्वी डेनियल बेथेल से वॉकओवर मिला, जबकि उन्होंने मनीषा रामदास के साथ मिलकर मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के सिरपोंग टीमारोम और साएनसुपा निपाडा की जोड़ी को 21-4, 21-11 से पराजित किया. तरूण ढिल्लों भी पुरुष एकल एसएल4 फाइनल में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने कोरिया के शिन क्यूंग हवान को फाइनल में 21-9, 21-9 से शिकस्त दी थी.

Bahrain Para Badminton  Bhagat  Dhillon  gold medals  win  India  sports news  sports news in hindi  बहरीन पैरा बैडमिंटन  भगत  ढिल्लों  स्वर्ण पदक  भारत
Pramod Bhagat

नई दिल्ली: पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत ने शनिवार को मनामा में बहरीन पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते और भारतीय बैडमिंटन टीम कई पदक जीतने की ओर अग्रसर है.

भगत को पुरुष एकल एसएल3 फाइनल में इंग्लैंड के चिर प्रतिद्वंद्वी डेनियल बेथेल से वॉकओवर मिला, जबकि उन्होंने मनीषा रामदास के साथ मिलकर मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के सिरपोंग टीमारोम और साएनसुपा निपाडा की जोड़ी को 21-4, 21-11 से पराजित किया. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत ने एसएल3 सेमीफाइनल में हमवतन और पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार पर 21-16, 21-14 से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने बधिर ओलंपिक दल की मेजबानी करते हुए कहा- आपने भारत को गौरवान्वित किया

तरूण ढिल्लों भी पुरुष एकल एसएल4 फाइनल में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने कोरिया के शिन क्यूंग हवान को फाइनल में 21-9, 21-9 से शिकस्त दी थी. उन्होंने सेमीफाइनल में थाईलैंड के सिरपोंग टीमारोम को 21-14, 21-15 से हराया था. महिला एकल में मंदीप कौर (एसएल3) को फाइनल में हलीमे यिल्डिज से 5-21, 17-21 की हार से रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उन्होंने शीर्ष वरीय और हमवतन मानसी जोशी को सेमीफाइनल में 21-18, 21-14 से हराकर उलटफेर किया था.

अन्य मुकाबलों में ढिल्लों और नितेश कुमार ने पुरुष युगल एसएल3-एसएच4 के सेमीफाइनल में जीत दर्ज की और फाइनल में उनका सामना थाईलैंड के मोंगजोन बुनसुन और सिरिपोंग टीमारोम की जोड़ी से होगा. भारतीय जोड़ी ने अंतिम चार में कोरिया के ह्वान और जू डोंगजाए की जोड़ी को सीधे गेम में 21-18, 21-18 से पराजित किया.

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर सिटी के फोडेन लगातार दूसरे साल चुने गए प्रीमियर लीग 'यंग प्लेयर ऑफ द सीजन'

महिलाओं की स्पर्धा में रामदास (एसयू5) और मंदीप कौर (एसएल3) ने महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई जहां इस भारतीय जोड़ी का सामना पलक कोहली और पारूल परमार की पैरालंपिक जोड़ी से होगा. परमार को हालांकि महिला एकल एसएल3 सेमीफाइनल में तुर्की की हलीमे यिल्डिज से 5-21, 18-21 से हार मिली.

फाइनल में पहुंचे अन्य भारतीयों में नित्या श्री सुमति सिवान शामिल हैं जिन्होंने महिला एकल एसएच6 के सेमीफाइनल में थाईलैंड की चाई साएयांग पर 21-13, 21-18 से जीत हासिल की. चिराग बरेठा और राज कुमार ने पुरुष युगल एसयू5 स्पर्धा तथा ढिनागरन पांडुरंगन और सिवराजन सोलोइमलाई की जोड़ी ने एसएच6 के फाइनल में प्रवेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.