ETV Bharat / sports

Australian Open final : जोकोविच और सिटसिपास के बीच कड़ा मुकाबला

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 2:49 PM IST

Novak Djokovic vs Stefanos Tsitsipas
नोवाक जोकोविच बनाम स्टेफानोस सिटसिपास

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच इससे पहले नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं. अब नोवाक 34वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम का फाइनल मैच खेलने जा रहे हैं. नोवाक के नाम सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है.

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स सिंगल्स 2023 टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार 29 जनवरी को खेला जा रहा है. यह मुकाबला सर्बिया के Novak Djokovic और ग्रीक प्लेयर Stefanos Tsitsipas के बीच खिताबी जंग काफी रोमांचक होगी. अगर इस मैच में नोवाक जोकोविच जीतेंगे तो वे सबसे ज्यादा पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी राफेल नडाल की बराबरी पर पहुंच जाएंगे. वहीं, स्टीफेनोस सिटसिपास ने इस मुकाबले में बाजी मार ली तो वे ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले ग्रीक खिलाड़ी बन जाएंगे. जोकोविच अब तक कुल 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.

टेनिस हीरो नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर जिन्होंने अभी तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल से केवल एक टाइटल पीछे चल रहे हैं. अगल जोकोविच ने आज के मुकाबले में स्टीफेनोस सिटसिपास को हरा दिया तो वे राफेल नडाल की बराबरी कर लेंगे. इसके लिए जोकोविच के पास आज गोल्डन चांस है. महिला और पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम की बात की जाए तो इसमें मार्गरेट कोर्ट 24, सेरेना विलियम्स 23 और स्टेफी ग्राफ 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं. जोकोविच अब तक 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीत चुके हैं और वे सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले प्लेयर हैं.

जोकोविच बनाम सिटसिपास रिकॉर्ड
नोवाक जोकोविच और स्टीफेनोस सिटसिपास के बीच अब तक 12 मुकाबले खेल जा चुके हैं. 12 टूर्नामेंट्स में से 10 मैच जोकोविच और 2 मैच सिटसिपास ने जीते हैं. जोकोविच ने सिटसिपास को पिछले 9 मैचों में लगातार मात दी है. नोवाक जोकोविच आज का मैच जीतकर 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वहीं, सिटसिपास ने आखिरी बार अक्टूबर 2019 में जोकोविच को हराकर जीत दर्ज की थी. आज होने वाला मुकाबला सिटसिपास का दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है. अब वे एक बार भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीते हैं. ये मैच जीतकर सिपसिपास पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे.

पढ़ें- Womens T20 World Cup : शेफाली ने फाइनल से पहले टीम से मांगा ऐसा बर्थडे गिफ्ट

Last Updated :Jan 29, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.