ETV Bharat / sports

Asian Games Live 2023: भारत का दमदार प्रदर्शन, शूटिंग में गोल्ड की बौछार, टेनिस में सिल्वर के बाद निशानेबाजी में मिला ब्रॉन्ज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 8:29 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:27 PM IST

asian games hangzhou 2023
शूटिंग में सिल्वर के बाद मिला गोल्ड

12:39 September 29

भारत को निशानेबाजी में मिला रजत पदक

  • 🥈SILVER FOR AISHWARY 🎯

    🇮🇳's Aishwary Pratap Tomar clinched a silver at #AsianGames2022 in the Men's 50m Rifle 3P Individual! 🏆🎯

    With this Aishwary has won a total of 4️⃣ medals so far (2 🥇, 1 🥈, and 1 🥉). And this is 🇮🇳's 18th medal overall in shooting💯⚡

    Aishwary,… pic.twitter.com/cXLnLf9ZPx

    — SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के लिए ऐश्वर्य प्रताप सिंह से निशानेबाजी में रजत पदल दिलाया है. उन्होंने 9.7 अंकों के शाथ रजत पदक हासिल किया जबिक चीन के लिंशु डू ने 9.8 अंकों के साथ गोल्ड अपने नाम किया.

09:40 September 29

10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय महिलाओं ने जीत गोल्ड और सिल्वर

  • "Another medal in Shooting at the Asian Games! Congratulations to Divya Thadigol, Esha Singh and Palak on winning a Silver Medal in the 10m Air Pistol Women's team event. Best wishes to them for their future endeavours. Their success will motivate several upcoming… pic.twitter.com/0pmew04hDF

    — ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस फाइनल में भारत के लिए गोल्ड जीत लिया है. पलक ने 242.1 अंको पर निशाना साध कर गोल्ड हासिल किया. तो वहीं भारत की ईशा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 239.7 अंकों के साथ सिल्वर अपने नाम किया

09:03 September 29

भारत ने टेबिल टेनिस में जीता सिल्वर मेडल

  • 🥈🔟 on 🔟 Performance! 🎾🥈

    🇮🇳's Doubles pair of @ramkumar1994 and @SakethMyneni clinched the 🥈medal in the Finals, and their performance was nothing short of exceptional! 👏

    This is 🇮🇳's 10th Silver medal so far🔥
    And notably, 1st Medal for Ramkumar, and 3rd for Saketh in… pic.twitter.com/iejV3VzkxX

    — SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साकेथी माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने भारत को टेनिस डबल्स में सिल्वर मेडल दिलाया है. स्वर्ण पदक के इस मैच में भारत को चीनी ताइपे के जेसन जंग और सू यू-हसिउ से हार का समाना करना पड़ा. ये भारत का एशियन गेम्स में 10 सिल्वर मेडल है.

08:35 September 29

भारत को शूटिंग में मिला गोल्ड

एशियन गेम्स में भारत को एक मेडल और मिल गया है. बता दें, 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में भारत की टीम ने गोल्ड पर निशाना साधा. भारत की ओर से स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की जोड़ी ने गोल्ड मेडल पर हाथ साफ किया. 7 गोल्ड मेडल के साथ भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हो गया है.

08:34 September 29

भारत को टीम इवेंट में सिल्वर मेडल

एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन भारत को शूटिंग में सिल्वर के रूप में पहला मेडल मिला. ईशा, पलक और दिव्या की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में यह मेडल जीता है.

08:15 September 29

भारत का जलवा बरकरार

नई दिल्ली: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत का जोरदार प्रदर्शन जारी है. खेल के छठे दिन भारत ने शूटिंग में पहले सिल्वर जीता उसके बाद गोल्ड मेडल भी अपनी झोली में डाल लिया है. बता दें, पदक तालिका में भारत का स्थान चौथा हो गया है. भारत ने अभी तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. आज भारत एथलेट‍िक्स, शूटिंग और टेनिस समेत इन खेलों में धमाल मचाने को तैयार है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.