ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में रजत और कांस्य पदक जीता

author img

By IANS

Published : Sep 30, 2023, 8:53 PM IST

चीन के हांगझोउ में आयोजित किए जा रहे एशियाई खेलों भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को लंबी दूरी के धावक कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर दौड़ में क्रमश: सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.

kartik kumar and gulveer singh
कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह

हांगझोउ : एशियाई खेलों में ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में भारत ने अप्रत्याशित पदक हासिल करना जारी रखा, क्योंकि हांगझोउ ओलंपिक स्टेडियम में शनिवार को यहां लम्बी दूरी के धावक कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता.

  • NEW MEDAL🏅 ALERT IN ATHLETICS 🥳 at #AsianGames2022

    In Men's 10000m Finals, #KheloIndia Athlete Kartik Kumar & Gulveer Singh win a 🥈& 🥉respectively!!

    Both Kartik & Gulveer bettered their personal bests and clocked 28.15.38 28.17.21 respectively to win a silver and bronze.… pic.twitter.com/pcxDOqI7xn

    — SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन दोनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में बहरीन के बिरहानु येमाताव बालेव से पीछे रहकर भारत को 2-3 स्थान दिलाया.

उत्तर प्रदेश के 24 वर्षीय आर्मीमैन कार्तिक कुमार ने 28 मिनट 15.38 का समय लेकर रजत पदक जीता, जबकि गुलवीर सिंह ने 28:17.21 का समय लेकर कांस्य पदक जीता. बालेव ने 28:13.62 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता.

उनकी टाइमिंग भारतीयों की अब तक की दूसरी और तीसरी सबसे अच्छी टाइमिंग है और उनके कोच सुरेंद्र सिंह द्वारा 2008 में बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड - 28:02.89 के बाद यह अगली कतार में है.

कार्तिक और गुलवीर दोनों का यह शानदार प्रदर्शन था क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. यह लगातार दूसरा दिन है जब भारत ने ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं से ऐसा पदक जीता है जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. बता दें कि किरण बलियान ने शुक्रवार को महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था.

  • RESILIENT DOUBLE PODIUM FINISH IN ATHLETICS 🇮🇳

    Hats off Kartik Kumar and Gulveer Singh on securing 🥈and 🥉 in the Men's 10,000m Race 🏃 at the #AsianGames2022 🔥

    Our Champion athletes from the Indian Army, achieving their new personal bests and winning with conviction! Your… pic.twitter.com/j9H2fPpaJj

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.