ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेटरों को बड़ी सौगात, स्कॉलरशिप से उज्जवल होगा भविष्य

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:30 AM IST

पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने महिला क्रिकेटरों को स्कॉलरशिप की सौगात दी है. जिससे खिलाड़ी मोटीवेट तो होंगे ही इसके साथ ही उन्हें फाइनेंशियल मदद भी मिलेगी.

Padma Shri and Arjuna Awardee Anjum Chopra
पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता अंजुम चोपड़ा

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान (Anjum Chopra) अंजुम चोपड़ा ने महिला क्रिकेटरों का हौंसला बढ़ाया है. उन्होंने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों को समर्थन और बढ़ावा दिया है. अंजुम चोपड़ा ने कहा कि इससे महिलाएं इस खेल में आगे बढ़ेंगी.

अंजुम चोपड़ा ने कहा कि यह स्कॉलरशिप खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करेगी. स्कॉलरशिप में पुश स्पोर्ट्स एरेनास में प्रशिक्षण के लिए हर साल 1 लाख की वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा 12 महीने की अवधि में भारत और विदेश में विशेष दौरों में भाग लेने का अवसर भी शामिल है. यह स्कॉलरशिप इच्छुक एथलीटों को मैदान पर और बाहर अपनी पूरी क्षमता दिखाने में मदद करेगी.

Former captain anjum chopra
पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा

पढ़ें- India vs Sri Lanka : रोहित शर्मा की इस दरियादिली के कायल हुए फैंन

पुश स्पोर्ट्स देशभर में महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर जोर दे रहा है. अंजुम चोपड़ा स्कॉलरशिप (Anjum Chopra Scholarship) कार्यक्रम प्रशिक्षण और अनुभव से कहीं आगे है. यह एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ उपकरण प्राप्त करने की दिशा में भी काम करेगा. ट्रेनिंग के माध्यम से महिला क्रिकेटर अपने आपको और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तैयार भी कर पाएंगी.

अनुभवी पेशेवरों और सलाहकारों के मार्गदर्शन में महिला खिलाड़ियों को एक सफल खेल करियर बनाने के लिए मददगार साबित होगा. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने कहा, 'इस तरह के छात्रवृत्ति कार्यक्रम से जुड़ना सौभाग्य और गर्व की बात है'. इससे महिलाओं का हौंसला भी बढ़ेगा और वे आर्थिक स्थित कमजोर होने पर अपनी प्रतिभा को दुनिया को दिखा सकेंगी.

पढ़ें- India vs Sri Lanka : विराट पारी से श्री'लंका' विजय, सचिन का ये रिकार्ड टूटेगा जल्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.