ETV Bharat / sports

Watch Highlights : Asian Champions Trophy 2023 के राउंड रॉबिन मैच में भारत ने मलेशिया को करारी शिकस्त दी

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:31 AM IST

Asian Champions Trophy 2023 : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के तीसरे राउंड रॉबिन मैच में भारत ने भारत ने मलेशिया को हरा दिया . भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है, मेजबान भारत को अब सोमवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Asian Champions Trophy act 2023
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023

चेन्नई: जीत की राह पर वापसी करते हुए भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के राउंड रॉबिन मैच में रविवार को 5-0 से हरा दिया. भारत के लिये कार्ति सेल्वम (15वां मिनट), हार्दिक सिंह (32nd), कप्तान हरमनप्रीत सिंह(42nd), गुरजंत सिंह (53rd) और जुगराज सिंह (54th) ने गोल दागे. इस जीत के बाद भारत तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और सेमीफाइनल का मार्ग भी प्रशस्त कर लिया.

भारत ने पहले क्वार्टर में काफी आक्रामक शुरूआत की और कई अच्छे मौके बनाये. पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में हरमनप्रीत सिंह मलेशियाई बॉक्स की तरफ गेंद लेकर दौड़े और सेल्वम को पास दिया जिसने आसान गोल दागा. दूसरे क्वार्टर में भारतीयों ने हमले बोलने जारी रखे और दो पेनल्टी कॉर्नर भी बनाये लेकिन उन पर गोल नहीं हो सका. तीसरे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में हालांकि हार्दिक ने पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड शॉट के जरिये गोल दागा जबकि हरमनप्रीत मूल शॉट में चूक गए थे.

मलेशिया को भी तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला और नजमी जजलान ने गोल भी कर दिया था लेकिन भारत ने वीडियो रेफरल लिया. खतरनाक फ्लिक होने के कारण यह गोल रद्द कर दिया गया. भारत को 42वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से तीसरे पर गोल हुआ. भारत का चौथा गोल गुरजंत ने 53वें मिनट में किया जिसकी नींव हार्दिक और मनदीप सिंह ने रखी. जुगराज ने अगले मिनट एक और गोल करके भारत की बढत पांच गोल की कर दी. भारत को अब गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया से सोमवार को खेलना है जबकि मलेशिया की टक्कर जापान से होगी.

नया पेनल्टी कॉर्नर नियम निकट भविष्य में लागू नहीं होगा
एशियाई हॉकी महासंघ की टूर्नामेंट और खेल निदेशक एलिजाबेथ फुएर्स्ट ने कहा कि पेनल्टी कॉर्नर का प्रस्तावित नया नियम निकट भविष्य में लागू होने नहीं जा रहा. अगर लागू किया गया तो इस नियम से ड्रैग फ्लिकरों की भूमिका कम हो जायेगा और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ का मानना है कि इससे डिफेंडर ड्रैग फ्लिक लेते समय चोटिल होने से भी बचेंगे. नियम के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा कि लागू करने से पहले इसका कई चरण में ट्रायल होगा.

टूर्नामेंट और खेल निदेशक एलिजाबेथ फुएर्स्टने पीटीआई से कहा ,"अभी शुरूआती चरण का ट्रायल हुआ है. अगले कुछ हफ्ते या महीने में यह नियम लागू नहीं होगा. शुरूआती चरण में सफल रहने पर आगे और ट्रायल होंगे." उन्होंने कहा ,"ड्रैग फ्लिक काफी तेज और दमदार होते हैं जो डिफेंडरों के लिये खतरनाक हो सकते हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी पहलू है." प्रस्तावित नियम के तहत पेनल्टी कॉर्नर के दौरान पुशर को छोड़कर सभी स्ट्राइकर सर्कल या डी के पांच मीटर बाहर रहेंगे. गेंद पांच मीटर बाहर ही जायेगी जिसके बाद डी के भीतर लाकर गोल पर शॉट लगाया जायेगा.

खेल की खबरें पढ़ें :

एशियाई हॉकी महासंघ की टूर्नामेंट और खेल निदेशक एलिजाबेथ फुएर्स्ट ने कहा ,"एक और मसला है कि डिफेंडर जो रक्षात्मक उपकरण पहनते हैं , उसे पहनने और उतारने में काफी समय बर्बाद होता है. उन्हें लगातार पहनना पड़ता है और उतारना भी पड़ता है. वे इसे अपने पीछे अंधाधुंध फेंक देते हैं जिससे दूसरे खिलाड़ियों और अंपायरों के भी चोटिल होने का खतरा होता है. यह खेल के लिये अच्छा नहीं है।" Asian Champions Trophy 2023 .

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.