ETV Bharat / sports

पैरालंपिक पदक विजेता सहित 6 खिलाड़ियों को नहीं मिला वीजा, विश्व कप से चूके

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 4:44 PM IST

Shooting News  Para Shooting World Cup  para shooters  6 players  visa  missed the World Cup  Sinhraj  पैरा शूटिंग विश्व  शूटर सिंहराज अधाना  फ्रांस  वीजा  अवनि लेखरा
singhraj adhana

पैरालंपिक पदक विजेता सहित छह खिलाड़ियों को फ्रांस के शैटॉरौक्स जाने के लिए वीजा की जरूरत थी. फिलहाल, भारत सरकार इन खिलाड़ियों को वीजा दिलाने का प्रयास की, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे.

नई दिल्ली: पैरालंपिक में दो बार पदक जीत चुके पैरा शूटर सिंहराज अधाना समेत भारतीय पैरा निशानेबाजी दल के छह सदस्यों को फ्रांस का वीजा नहीं मिल सका. भारत की पैराशूटिंग टीम के छह सदस्य फ्रांस में होने वाले पैरा शूटिंग विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सिंहराज अधाना और बाकी के पांच खिलाड़ियों के लिए वीजा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने भी दखल दिया था, लेकिन उनको वीजा नहीं मिल सका.

इन सभी खिलाड़ियों को फ्रांस के शैटॉरौक्स जाने के लिए वीजा की जरूरत थी और भारत सरकार इन खिलाड़ियों को वीजा दिलाने के लिए प्रयास भी किया था, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे और अब ये सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे.

टोक्यो पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा के ट्वीट करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया. उन्होंने अपनी मां श्वेता जेवरिया (जो उनकी इस्कॉर्ट भी हैं) और कोच राकेश मनपत को वीजा नहीं मिलने पर मदद की मांग की थी. मुख्य राष्ट्रीय कोच और भारतीय पैरा निशानेबाजी के चेयरमैन जय प्रकाश नौटियाल ने कहा कि लेखरा और उनके कोच को वीजा मिल गया है.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: खेलो इंडिया में झारखंड की हॉकी और फुटबॉल टीमें जीती

उन्होंने कहा, अवनि और उनके कोच को वीजा मिल गया है, लेकिन उनकी मां, उन्हें वीजा नहीं मिल सका. इसके अलावा तीन पैरा निशानेबाजों सिंहराज अधाना, राहुल झाखड़ और दीपिंदर सिंह (सभी पैरा पिस्टल निशानेबाज) और दो कोच सुभाष राणा (राष्ट्रीय कोच) और विवेक सैनी (सहायक कोच) को वीजा नहीं मिला.

अवनी लखेरा के ट्वीट के जवाब में भारतीय खेल प्राधिकरण ने लिखा, यह दुखद है कि फ्रांस जाने वाले सभी भारतीय पैरा शूटर्स को वीजा नहीं मिल पाया. युवा और खेल मंत्रालय के साथ विदेश मंत्रालय ने भी सभी खिलाड़ियों को वीजा दिलाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन इस बार सभी प्रयास सफल नहीं हुए.

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: सेमीफाइनल में कोर्ट पर घुसी पर्यावरण कार्यकर्ता, 13 मिनट तक बाधित रहा मैच

उन्होंने कहा, फ्रेंच दूतावास ने कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने इतना ही कहा कि वीजा की भारी मांग है. हमने 23 अप्रैल को वीजा के लिए आवेदन किया था. विदेश मंत्रालय ने भी दखल देकर हमारी मदद की कोशिश की, लेकिन छह सदस्यों को वीजा नहीं मिल सका. ये टूर्नामेंट चार से 13 जून तक होना है और इससे पेरिस पैरालम्पिक के कोटा भी मिलेंगे. नौटियाल ने कहा, हम अब 22 सदस्यों के साथ जा रहे हैं, जिनमें 14 निशानेबाज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.