ETV Bharat / sports

मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत करनी होगी : रानी रामपाल

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:00 AM IST

इस दौरे के दौरान भारतीय टीम 4 फरवरी को ब्रिटेन से भिड़ेगी और फिर अगले दिन मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

rANI RAMPAL
rANI RAMPAL

बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि उनकी टीम आगामी न्यूजीलैंड दौरे को लेकर उत्साहित है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए टीम को मजबूती मिलेगी. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पहला मैच 25 जनवरी को मेजबान न्यूजीलैंड की युवा टीम से खेलना है. इसके बाद वो 27 और 29 जनवरी को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी.

INDIAN HOCKEY TEAM
भारतीय महिला हॉकी टीम का कार्यक्रम

इसके बाद भारतीय टीम 4 फरवरी को ब्रिटेन से और फिर अगले दिन मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

रानी ने ऑकलैंड रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, "हम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड नंबर-6) और ग्रेट ब्रिटेन (वल्र्ड नंबर-5) जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं."

rANI RAMPAL
रानी रामपाल

उन्होंने कहा, "ये सीजन का हमारा पहला दौरा है और स्वभाविक रूप से हम बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं. इससे ओलंपिक की तैयारियों के लिए हमें मजबूती मिलेगी. मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने से बहुत फर्क पड़ेगा."

रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

कप्तान ने कहा, "ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हम पहले भी अच्छा कर चुके हैं और न्यूजीलैंड की टीम एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ हमें बेहतर करना होगा. वो आक्रामक हॉकी खेलते हैं और वो हमारे लिए थोड़ी चुनौती पेश करेंगे."

rANI RAMPAL
रानी रामपाल


बता दें कि भारतीय टीम ने इस बार टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है वहीं ये 40 सालों में दूसरा मौका है जब भारतीय महिला टीम ओलंपिक में क्वालीफाई कर पाई है. वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार महिला टीम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Intro:Body:

मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत करनी होगी : रानी रामपाल 





 बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि उनकी टीम आगामी न्यूजीलैंड दौरे को लेकर उत्साहित है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए टीम को मजबूती मिलेगी. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पहला मैच 25 जनवरी को मेजबान न्यूजीलैंड की युवा टीम से खेलना है. इसके बाद वो 27 और 29 जनवरी को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी.



इसके बाद भारतीय टीम 4 फरवरी को ब्रिटेन से और फिर अगले दिन मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.



रानी ने ऑकलैंड रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, "हम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड नंबर-6) और ग्रेट ब्रिटेन (वल्र्ड नंबर-5) जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं."



उन्होंने कहा, "ये सीजन का हमारा पहला दौरा है और स्वभाविक रूप से हम बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं. इससे ओलंपिक की तैयारियों के लिए हमें मजबूती मिलेगी. मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने से बहुत फर्क पड़ेगा."



रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.



कप्तान ने कहा, "ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हम पहले भी अच्छा कर चुके हैं और न्यूजीलैंड की टीम एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ हमें बेहतर करना होगा. वो आक्रामक हॉकी खेलते हैं और वो हमारे लिए थोड़ी चुनौती पेश करेंगे."


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.