ETV Bharat / sports

डिफेंडर गुरिंदर ने हाल की सफलता का श्रेय मैदान पर बेहतर तालमेल को दिया

author img

By

Published : May 18, 2021, 3:23 PM IST

Indian Men's Hockey Defender Gurinder Singh gave courtesy of win to the balance of the team
Indian Men's Hockey Defender Gurinder Singh gave courtesy of win to the balance of the team

भारत के लिए 58 मैच खेल चुके गुरिंदर ने कहा, "मैदान पर एक अच्छी यह रही है कि हमने हमेशा बेहतर तालमेल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. कौशल महत्वपूर्ण है, लेकिन यदि खिलाड़ियों के बीच तालमेल नहीं होगा तो खिलाड़ियों के कौशल का सही उपयोग नहीं होगा. हमने यूरोप और अर्जेंटीना के अपने दौरों पर बेहतर तालमेल बिठाया."

बेंगलुरू: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर गुरिंदर सिंह ने कहा है कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल से टीम को इस साल की शुरूआत में जर्मनी, बेल्जियम और अर्जेंटीना दौरों पर अच्छे परिणाम हासिल करने में मदद मिली है. भारतीय टीम इस साल मार्च के अपने यूरोप दौरे पर अजेय रही थी और फिर अप्रैल में उसे केवल अर्जेंटीना से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत के लिए 58 मैच खेल चुके गुरिंदर ने कहा, "मैदान पर एक अच्छी यह रही है कि हमने हमेशा बेहतर तालमेल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. कौशल महत्वपूर्ण है, लेकिन यदि खिलाड़ियों के बीच तालमेल नहीं होगा तो खिलाड़ियों के कौशल का सही उपयोग नहीं होगा. हमने यूरोप और अर्जेंटीना के अपने दौरों पर बेहतर तालमेल बिठाया."

उन्होंने कहा, "हमने गेंद को पास करते समय संकोच नहीं किया क्योंकि खिलाड़ी पिच पर अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे. यह हमारे लिए बहुत अच्छा संकेत है और हमने इस साल अपने मैचों में अच्छे परिणाम हासिल करने में निश्चित रूप से जो तालमेल बिठाया है, उससे हमें मदद मिली है."

26 साल के डिफेंडर का मानना है कि वह खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें हरमनप्रीत सिंह और सुरेंदर कुमार जैसे अनुभवी डिफेंडरों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है.

उन्होंने कहा, "हमारी टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच एक शानदार संतुलन है. मैं अपनी टीम में हरमनप्रीत सिंह और सुरेंद्र कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं. उन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक मैच खेले हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. हमारे सीनियर्स हमेशा हमारे खेल में हमारी मदद के लिए मौजूद रहते हैं. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मैं उनके जैसा खिलाड़ी बन सकता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.