ETV Bharat / sports

खेल रत्न के लिए नामांकित होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं: रानी रामपाल

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 2:21 PM IST

Rani Rampal
Rani Rampal

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने कहा, "मैं इस बात से काफी खुश हूं कि हॉकी इंडिया ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए मेरा नाम नामांकित किया है. उनके लगातार समर्थन ने मुझे और टीम को हमेशा अच्छा करने की प्ररेणा दी है."

बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने बुधवार को कहा है कि वह राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित होकर सम्मानित महसूस कर रही हैं. हॉकी इंडिया (एचआई) ने इस साल रानी का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है.

पद्मश्री सम्मान पा चुकी रानी ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा, "मैं प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं इस बात से काफी खुश हूं कि हॉकी इंडिया ने इस सम्मान के लिए मेरा नाम नामांकित किया है. उनके लगातार समर्थन ने मुझे और टीम को हमेशा अच्छा करने की प्ररेणा दी है."

हॉकी इंडिया ने खेलरत्न के लिए रानी जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिए वंदना कटारिया, मोनिका और हरमनप्रीत सिंह के नाम की अनुशंसा की है.

Rani Rampal, Indian Women's Hockey Team, Khel Ratna
रानी रामपाल

उन्होंने कहा, "मैं वंदना और मोनिका को बधाई देती हूं जो अर्जुन पुरस्कार की हकदार है. महिला टीम से दो खिलाड़ियों को नामांकन मिलना इस बात का सबूत है कि टीम सही दिशा में बढ़ रही है. इससे हमें आगे और अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलेगी."

देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 के बीच का प्रदर्शन आधार रहेगा. इस दौरान रानी की कप्तानी में भारत ने 2017 में महिला एशिया कप जीता और 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल किया.

उसने एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर 2019 में भारत के लिए विजयी गोल करके टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन दिलाया था. रानी की कप्तानी में भारत एफआईएच रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंचा.

Rani Rampal, Indian Women's Hockey Team, Khel Ratna
टीम के साथ रानी रामपाल

विश्व खेल एथलीट का पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय रानी को 2016 में अर्जुन और 2020 में पद्मश्री मिल चुका है. रानी ने कहा कि उसके लिये निर्णायक मोड़ टीम का ओलंपिक खेलना था.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि रियो ओलंपिक निर्णायक मोड़ था. हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हमें पता था कि विश्व या एशियाई स्तर पर अच्छा खेलने के लिए काफी मेहनत करनी होगी."

उन्होंने कहा, "हम सभी ने सिर्फ एक लक्ष्य बना रखा था कि हमे विजेता टीम बनना है, छिपे रूस्तम नहीं."

रानी ने कोच शोर्ड मारिने को टीम में आत्मविश्वास भरने का श्रेय देते हुए कहा, "हमारे पास शानदार सहयोगी स्टाफ है. कोच शोर्ड मारिने हमें हमेशा दिल की बात कहने और साहसी बनने के लिए प्रेरित करते हैं. सहयोगी स्टाफ को काफी श्रेय जाता है."

Last Updated :Jun 3, 2020, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.