ETV Bharat / sports

FIH प्रो हॉकी लीग में जर्मनी को दोहरी सफलता

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:25 PM IST

एफआईएच प्रो हॉकी लीग के मुकाबलों में जर्मनी की महिला टीम ने बेल्जियम को 3-1 से हराया. वहीं जर्मनी की पुरुष टीम ने बेल्जियम को शूटआउट में हराया.

जर्मनी की महिला टीम
जर्मनी की महिला टीम

दुसेलदोर्फ : एफआईएच प्रो हॉकी लीग में जर्मनी को दोहरी सफलता हासिल हुई है. जर्मनी की महिला एवं पुरुष टीमों ने बेल्जियम के साथ हुए डबल हेडर में जीत हासिल की है.

बुधवार को हुए पहले मैच में जर्मनी की महिला टीम ने बेल्जियम को 3-1 से हराया. जर्मनी के लिए हाना गैबलाक, ससिलि पीपर और रेबेका ग्रोट ने गोल किए. जर्मन महिलाओं की बेल्जियम पर ये लगातार दूसरी जीत है.

इसी तरह, मंगलवार को बेल्जियम के हाथों मिली करारी शिकस्त को भूलते हुए जर्मन पुरुष टीम ने शूटआउट में जीत हासिल करते हुए स्कोर 1-1 कर लिया है.

करीब छह महीने तक स्थगित रहने के बाद एफआईएच हॉकी प्रो लीग की मंगलवार से शुरुआत हुई, जहां जर्मनी की महिला और बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीमों के दूसरे से भीड़ीं. पहले मैच में जर्मनी की महिला टीम ने बेल्जियम को 2-0 से मात दी थी. जर्मनी के लिए नाओमी हेइन और लीना मिशील ने गोल किए थे.

जर्मनी की पुरुष टीम vs बेल्जियम
जर्मनी की पुरुष टीम vs बेल्जियम

वहीं, पुरुष वर्ग के मैच में मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम ने जर्मनी की टीम को 6-1 से करारी मात दी थी.

अगले प्रो लीग मुकाबले अक्टूबर में खेले जाएंगे और इसमें नीदरलैंड्स तथा ब्रिटेन की महिला एवं पुरुष टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबले नीदरलैंड्स में होंगे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम अगले साल 10 और 11 अप्रैल को अर्जेटीना से खिलाफ घर से बाहर होने वाले मुकाबले से एफआईएच प्रो लीग में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

बेल्जियम टीम
बेल्जियम टीम

अर्जेटीना से खेलने के बाद भारतीय टीम आठ और नौ मई को ग्रेट ब्रिटेन से और 12 तथा 13 मई को स्पेन से भिड़ेगी. भारतीय टीम दोनों मुकाबले घर से बाहर खेलेगी. इसके बाद वो 18 और 19 मई को जर्मनी का दौरा करेगी और फिर स्वदेश लौट आएगी, जहां वो 29 और 30 मई को न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.