ETV Bharat / sports

भरोसा है कि भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेगा: धनराज पिल्लै

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:18 PM IST

चार बार के ओलंपियन धनराज पिल्लै ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय हॉकी टीम अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

Dhanraj Pillay

मुंबई : धनराज पिल्लै ने कहा कि भारतीय टीम इस समय हॉकी खेलने वाली अन्य शीर्ष टीमों के बराबर हैं. आगामी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के मैचों के निर्धारण के लिए स्विट्जरलैंड के लुसाने में स्थित अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्यालय में नौ सितंबर को ड्रा कराए जाएंगे.

पिल्लै ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गुरूवार की रात को पत्रकारों से कहा, ''इस समय, हम (भारत) ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, हालैंड, अर्जेंटीना, बेल्जियम की बराबरी पर हैं इसलिये उन्हें (भारतीय टीम) किसी भी टीम से भिड़ने से भयभीत नहीं होना चाहिए और पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ना चाहिए.''

भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम

उन्होंने कहा, ''ये बहुत अहम है कि पहले हम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करें. ये सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे हॉकी जगत का सपना है कि भारत को ओलंपिक पदक मिलना चाहिए क्योंकि पिछली बार हमने पदक 1980 ओलंपिक में जीता था. इसके बाद हम ओलंपिक पदक हासिल करने में जूझते रहे हैं.

सुमित नागल बनना चाहते हैं अगले 'किंग ऑफ क्ले'

भारत ने ओलंपिक में अंतिम पदक (स्वर्ण) 1980 में जीता था लेकिन इसके बाद टीम को सफलता नहीं मिला पायी है. यहां तक कि टीम 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थी.

Intro:Body:

चार बार के ओलंपियन धनराज पिल्लै ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय हॉकी टीम अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लेगी.



मुंबई : धनराज पिल्लै ने कहा कि भारतीय टीम इस समय हॉकी खेलने वाली अन्य शीर्ष टीमों के बराबर हैं. आगामी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के मैचों के निर्धारण के लिए स्विट्जरलैंड के लुसाने में स्थित अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्यालय में नौ सितंबर को ड्रा कराए जाएंगे.



पिल्लै ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गुरूवार की रात को पत्रकारों से कहा, ''इस समय, हम (भारत) ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, हालैंड, अर्जेंटीना, बेल्जियम की बराबरी पर हैं इसलिये उन्हें (भारतीय टीम) किसी भी टीम से भिड़ने से भयभीत नहीं होना चाहिए और पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ना चाहिए.''



उन्होंने कहा, ''ये बहुत अहम है कि पहले हम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करें. ये सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे हॉकी जगत का सपना है कि भारत को ओलंपिक पदक मिलना चाहिए क्योंकि पिछली बार हमने पदक 1980 ओलंपिक में जीता था. इसके बाद हम ओलंपिक पदक हासिल करने में जूझते रहे हैं.



भारत ने ओलंपिक में अंतिम पदक (स्वर्ण) 1980 में जीता था लेकिन इसके बाद टीम को सफलता नहीं मिला पायी है. यहां तक कि टीम 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.