ETV Bharat / sports

अभी तो आईएसएल में खुद की पहचान बनानी है : हैदराबाद कोच

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 8:30 PM IST

आईएसएल के छठे सीजन में पदार्पण कर रही है हैदराबाद एफसी के कोच फिल ब्राउन ने कहा है कि टीम की कोशिश अपनी खुद की पहचान हासिल करने की है.

Phil Brown

कोलकाता : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में पदार्पण कर रही है हैदराबाद एफसी शुक्रवार को अपना पहला मैच एटीके के खिलाफ खेलेगी. टीम के कोच फिल ब्राउन ने कहा है कि टीम की कोशिश अपनी खुद की पहचान हासिल करने की है. हैदराबाद एफसी इस साल लीग में एफसी पुणे सिटी का स्थान ले रही है.

टीम के नए सह-मालिक विजय मादुरी और वरुण त्रिपुरानेनी इस साल आईएसएल बोर्ड में नए आए हैं.

यह टीम हैदराबाद से आईएसएल में पहली टीम है.

हैदराबाद एफसी
हैदराबाद एफसी का लोगो

कोच ने कहा, "जब आप लीग में नई फ्रेंचाइजी के तौर पर आते हैं तो मुझे लगता है कि हमारे ऊपर सही तरह की फुटबॉल खेलने की जिम्मेदारी है ताकि आईएसएल एक ब्रांड के तौर पर मजबूत हो. आईएसएल में 10 फ्रेंचाइजी हैं, लेकिन अभी तक हमारी कोई पहचान नहीं है. हमें 11-12 दिन में चार मैच खेलने हैं और तब तक हर किसी की पहचान होगी."

ब्राउन को उम्मीद है कि साल्ट लेक स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मैच में भी उतने ही दर्शक आएंगे जितने भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप क्वालीफायर के मैच में आए थे.

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली था कि भारत के मैच के दिन मैं इस स्टेडियम में मौजूद था. वो शानदार माहौल था। मुझे उम्मीद है कि इसी तरह का माहौल कल होगा. "

Intro:Body:

अभी तो आईएसएल में खुद की पहचान बनानी हैं : हैदराबाद कोच



कोलकाता : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में पदार्पण कर रही है हैदराबाद एफसी शुक्रवार को अपना पहला मैच एटीके के खिलाफ खेलेगी. टीम के कोच फिल ब्राउन ने कहा है कि टीम की कोशिश अपनी खुद की पहचान हासिल करने की है. हैदराबाद एफसी इस साल लीग में एफसी पुणे सिटी का स्थान ले रही है. 



टीम के नए सह-मालिक विजय मादुरी और वरुण त्रिपुरानेनी इस साल आईएसएल बोर्ड में नए आए हैं.



यह टीम हैदराबाद से आईएसएल में पहली टीम है. 



कोच ने कहा, "जब आप लीग में नई फ्रेंचाइजी के तौर पर आते हैं तो मुझे लगता है कि हमारे ऊपर सही तरह की फुटबॉल खेलने की जिम्मेदारी है ताकि आईएसएल एक ब्रांड के तौर पर मजबूत हो. आईएसएल में 10 फ्रेंचाइजी हैं, लेकिन अभी तक हमारी कोई पहचान नहीं है. हमें 11-12 दिन में चार मैच खेलने हैं और तब तक हर किसी की पहचान होगी."



ब्राउन को उम्मीद है कि साल्ट लेक स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मैच में भी उतने ही दर्शक आएंगे जितने भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप क्वालीफायर के मैच में आए थे. 



उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली था कि भारत के मैच के दिन मैं इस स्टेडियम में मौजूद था. वो शानदार माहौल था। मुझे उम्मीद है कि इसी तरह का माहौल कल होगा. "


Conclusion:
Last Updated : Oct 24, 2019, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.