ETV Bharat / sports

फ्रेंच लीग: नेमार के गोल से जीता पीएसजी

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 2:48 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:06 PM IST

ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के एकमात्र गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन ने फ्रेंच लीग (लीग-1) के एक रोमांचक मुकाबले में स्ट्रासबर्ग को 1-0 से मात दी.

फ्रेंच लीग

पेरिस (फ्रांस): . नेमार के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन ने स्ट्रासबर्ग को 1-0 से हराया. मैच के दौरान नेमार को पीएसजी के कई समर्थकों का गुस्सा भी झेलना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीजन की शुरुआत से पहले नेमार क्लब छोड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

स्ट्रासबर्ग के खिलाफ कीलियन एम्बाप्पे के बिना खेल रही पीएसजी को मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

पहले हाफ में दोनों टीमों ने लगातार अटैक किए, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली. दूसरा हाफ भी रोमांचक रहा.

इंजुरी टाइम में पीएसजी ने शानदार मूव बनाया और नेमार ने गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

मैच के बाद नेमार ने कहा, "अगर प्रशंसक मुझपर चिल्लाना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. उन्हें मुझपर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, सबसे महत्वपूर्ण चीज टीम है और अब से मैं घरेलू मैचों को भी अवे मैच समझकर खेलूंगा."

नेमार ने कहा, "ट्रांसफर विंडो खत्म हो चुका है और मेरा पूरा ध्यान पीएसजी पर केंद्रित है. मुझे कई गहरी चोट लगी और मैं कई मुकाबलों से बाहर रहा। हालांकि, मैं जब भी पिच पर होता हूं तो अपना 100 प्रतिशत देता हूं."

Intro:Body:

पेरिस (फ्रांस): ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के एकमात्र गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन ने फ्रेंच लीग (लीग-1) के एक रोमांचक मुकाबले में स्ट्रासबर्ग को 1-0 से मात दी. नेमार ने शनिवार रात हुए इस मैच के इंजुरी टाइम में गोल दागा. मैच के दौरान नेमार को पीएसजी के कई समर्थकों का गुस्सा भी झेलना पड़ा.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीजन की शुरुआत से पहले नेमार क्लब छोड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.



स्ट्रासबर्ग के खिलाफ कीलियन एम्बाप्पे के बिना खेल रही पीएसजी को मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.



पहले हाफ में दोनों टीमों ने लगातार अटैक किए, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। दूसरा हाफ भी रोमांचक रहा.



इंजुरी टाइम में पीएसजी ने शानदार मूव बनाया और नेमार ने गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.



मैच के बाद नेमार ने कहा, "अगर प्रशंसक मुझपर चिल्लाना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. उन्हें मुझपर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, सबसे महत्वपूर्ण चीज टीम है और अब से मैं घरेलू मैचों को भी अवे मैच समझकर खेलूंगा."



नेमार ने कहा, "ट्रांसफर विंडो खत्म हो चुका है और मेरा पूरा ध्यान पीएसजी पर केंद्रित है. मुझे कई गहरी चोट लगी और मैं कई मुकाबलों से बाहर रहा। हालांकि, मैं जब भी पिच पर होता हूं तो अपना 100 प्रतिशत देता हूं."


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.