ETV Bharat / sports

ला लीगा की हुई वापसी, सेविला ने रीयाल बेटिस को हराया

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:02 AM IST

ला लिगा की तीन महीने बाद वापसी हुई. पहले मैच में सेविला ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रियल बेटिस को 2-0 से हराया.

La liga
La liga

मैड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा की तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को वापसी हो गयी जिसके पहले मैच में सेविला ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रियल बेटिस को 2-0 से हराया.

कोरोना वायरस के कारण ला लिगा के मैच मार्च से ही ठप्प पड़े थे. जर्मनी की बुंदेसलीगा के बाद यह यूरोप की दूसरी बड़ी लीग है जिसने अपना सत्र फिर से शुरू किया है. इसके बाद इंग्लैंड की प्रीमियर लीग और इटालियन लीग वापसी के लिए तैयार हैं.

दक्षिण स्पेन की इन दो टीमों के बीच बेहद लोकप्रिय यह मैच सुरक्षा के कड़े दिशानिर्देशों के बीच खेला गया. बॉल ब्वाय से कहा गया था कि जब भी गेंद मैदान से बाहर जाए तो वे उसे संक्रमणमुक्त करें.

La Liga, Sevilla vs Real Betis
ला लीगा

इसके अलावा खिलाड़ियों को रेफरी से बात करते समय उचित दूरी बनाए रखने का निर्देश था. खिलाड़ियों को भी गोल का जश्न मनाते समय कम से कम शारीरिक संपर्क बनाने के लिए कहा गया था लेकिन जब लुकास ओकामपोस ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया तो सेविला के कई खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर जश्न मनाया. इसके बाद 62वें मिनट में फर्नांडो ने हेडर से दूसरा गोल दागा तो तब भी इसकी पुनरावृत्ति देखी गयी.

दर्शकों को 43,000 की क्षमता वाले रैमन सांचेज पिजुआन स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी लेकिन टेलीविजन प्रसारण में वर्चुअल दर्शकों और पूर्व में रिकॉर्ड किया गया शोर सुनाई दे रहा था. ठीक उसी तरह से जैसे वीडियो गेम्स में होता है.

La Liga, Sevilla vs Real Betis

दुनिया भर के दर्शकों ने इसी तरह से मैच का लुत्फ उठाया. केवल स्पेन के दर्शकों के पास ही खाली स्टेडियम में मैच का प्रसारण देखने का विकल्प था.

बता दें कि मौजूदा चैंपियन बार्सिलोना की टीम 13 जून को घर से बाहर रियल मालोर्का के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरूआत करेगा.

बार्सिलोना इसके बाद 16 जून को लेगनेस की मेजबानी करेगा जबकि 18 जून को रियल मेड्रिड की टीम अपने घर में वालेंसिया से भिड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.