ETV Bharat / sports

'पोग्बा मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए ही खेंलेंगे'

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 6:33 PM IST

United

फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के हेड कोच ओले गुनार सोलशाएर ने कहा है कि मिडफील्डर पॉल पोग्बा इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में ही रहेंगें.

मैनचेस्टर : मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर ने कहा कि उनके स्टार फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा 2019-20 सीजन के लिए भी इंग्लिश क्लब युनाइटेड में ही रहेंगे. पोग्बा में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड लंबे सयम रूचि दिखाई है और ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह युनाइटेड छोड़ सकते हैं.

एक वेबसाइट के अनुसार, वे इटेलियन क्लब एसी मिलान के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबले में भी नहीं खेले, लेकिन सोलशाएर ने कहा कि वह बैक स्ट्रेन के कारण मैच में नहीं खले पाए.

पॉल पोग्बा
पॉल पोग्बा

सोलशाएर ने कहा, "मैं उनसे मैच खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा था. मैंने ट्रेनिंग के बाद उनसे बात की थी और वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. उन्हें इंजरी नहीं है, बस थोड़ा दर्द है. मैं रिस्क नहीं लेना चाहता था."

डॉर्टमंड ने म्यूनिख को हराकर जीता जर्मन सुपर कप का खिताब

सोलशाएर ने यह भी बताया कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत चुकी लेस्टर सिटी के सेंटर-बैक हैरी मैगुआयर जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

Intro:Body:



फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के हेड कोच ओले गुनार सोलशाएर ने कहा है कि मिडफील्डर पॉल पोग्बा इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में ही रहेंगें.





मैनचेस्टर : मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर ने कहा कि उनके स्टार फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा 2019-20 सीजन के लिए भी इंग्लिश क्लब युनाइटेड में ही रहेंगे. पोग्बा में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड लंबे सयम रूचि दिखाई है और ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह युनाइटेड छोड़ सकते हैं.



एक वेबसाइट के अनुसार, वह इटेलियन क्लब एसी मिलान के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबले में भी नहीं खेले, लेकिन सोलशाएर ने कहा कि वह बैक स्ट्रेन के कारण मैच में नहीं खले पाए.



सोलशाएर ने कहा, "मैं उनसे मैच खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा था. मैंने ट्रेनिंग के बाद उनसे बात की थी और वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. उन्हें इंजरी नहीं है, बस थोड़ा दर्द है. मैं रिस्क नहीं लेना चाहता था."



सोलशाएर ने यह भी बताया कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत चुकी लेस्टर सिटी के सेंटर-बैक हैरी मैगुआयर जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.