ETV Bharat / sports

मेरा भविष्य लिवरपूल क्लब के हाथों में है : मोहम्मद सालाह

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:07 AM IST

लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह ने बार्सिलोना तथा रियाल मैड्रिड में जाने की किसी भी तरह के खबरों का खंडन करते हुए कहा, "फिलहाल मेरा ध्यान लिवरपूल के साथ प्रीमियर लीग और चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर है."

Mohammad Salah
Mohammad Salah

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैंपियन लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह ने अपने मौजूदा क्लब को छोड़ने और बार्सिलोना तथा रियाल मैड्रिड में जाने की किसी भी तरह के खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उनका भविष्य लिवरपूल क्लब के हाथों में है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गौरतलब है कि नौ दिसंबर को एफसी मिडजिलैंड के खिलाफ खेले गए चैम्पियंस लीग मैच से पहले ऐसी उम्मीद की थी जा रही थी कि इस मैच के लिए सालाह को टीम का कप्तान बनाया जाएगा क्योंकि लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हैंडरसन और जिओगिनियो बैंच पर बैठे थे और जेम्स मिलर तथा वर्जिल वान डिक चोटिल थे.

लेकिन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने सालाह को कप्तान न बनाकर ट्रेंट एलेक्जैंडर आर्नोल्ड को कप्तान बना दिया था. इस मैच में मौजूदा ईपीएल चैम्पियन लिवरपूल को 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

Mohammad Salah
मोहम्मद सालाह

सालाह ने कहा, "ईमानारी से कहूं तो मैं बहुत निराश था. मुझे उम्मीद थी कि मुझे कप्तान बनाया जाएगा. लेकिन यह मैनेजर का फैसला है और मैं इसे स्वीकार करता हूं."

सालाह को लेकर ऐसी खबरें चल रही है कि वह ला लीगा टीम रियाल मैड्रिड या बार्सिलोना से जुड़ सकते हैं.

लेकिन सालाह ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि वह लिवरपूल के साथ ही ट्रॉफी जीतना जारी रखना चाहते हैं. सालाह के गोलों ने लिवरपूल की टीम को 2019 में चैम्पियंस लीग ट्रॉफी और 2020 में प्रीमियर लीग खिताब जिताने में मदद की है.

लिवरपूल
लिवरपूल

मिस्र के खिलाड़ी ने कहा, "मुझे लगता है कि रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना टॉप के क्लब हैं. हम कभी नहीं जानते हैं कि भविष्य में क्या होने वाला है. फिलहाल मेरा ध्यान लिवरपूल के साथ प्रीमियर लीग और चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर है."

28 साल के सालाह का लिवरपूल के साथ जून 2023 तक का करार है.

यह पूछे जाने पर कि आप कितने समय तक लिवरपूल में रहेंगे, सालाह ने कहा, "यह बताना मुश्किल है. फिलहाल में यह कह सकता हूं कि सब कुछ क्लब के हाथों में है. निश्चित रूप से मैं यहां कई रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं, लेकिन सबकुछ क्लब के हाथों में है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.