ETV Bharat / sports

BALLON D'OR अवॉर्ड की दौड़ में मेस्सी को मिलेगी रोनाल्डो और वान डिक से कड़ी टक्कर

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 12:04 PM IST

MESSI

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी को बेलोन डिओर अवॉर्ड की दौड़ में रोनाल्डो और वान डिक से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. ये पुरस्कार 2 दिसंबर को पेरिस में दिया जाएगा.

पेरिस : लियोनल मेस्सी को 2019 बेलोन डिओर पुरस्कार की दौड़ में चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वर्जिल वान डिक की चुनौती का सामना करना होगा जबकि इस बार नेमार दावेदारों में शामिल नहीं हैं.

दुनिया भर के पत्रकारों की वोटिंग के बाद सोमवार को जब 30 नामित दावेदारों की घोषणा की गई तो उसमें नेमार का नाम नहीं था.

फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में मेस्सी और रोनाल्डो के 10 साल के वर्चस्व को पिछले साल लुका मोड्रिच ने तोड़ा था.

लुका मोड्रिच
लुका मोड्रिच

ये भी पढ़े- रेप मामले में बुरे फंसे रोनाल्डो, सबूतों से मैच हुआ क्रिस्टियानो का DNA

रीयाल मैड्रिड और क्रोएशिया की ओर से 2018 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेलोन डिओर और फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने के एक साल बाद मोड्रिच को भी इस सूची में जगह नहीं मिली है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
महिला वर्ग में मेगान रेपिनो बेलोन डिओर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं. उन्हें पिछले महीने फीफा की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.अमेरिका की इस स्टार की दो साथी खिलाड़ियों टोबिन हीथ और एलेक्स मोर्गन को भी 20 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है. पुरस्कार दो दिसंबर को पेरिस में दिए जाएंगे.
Intro:Body:

BALLON D'OR अवॉर्ड की दौड़ में मेस्सी को मिलेगी रोनाल्डो और वान डिक से कड़ी टक्कर



अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी को बेलोन डिओर अवॉर्ड की दौड़ में रोनाल्डो और वान डिक से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. ये पुरस्कार 2 दिसंबर को पेरिस में दिया जाएगा.









पेरिस : लियोनल मेस्सी को 2019 बेलोन डिओर पुरस्कार की दौड़ में चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वर्जिल वान डिक की चुनौती का सामना करना होगा जबकि इस बार नेमार दावेदारों में शामिल नहीं हैं.

दुनिया भर के पत्रकारों की वोटिंग के बाद सोमवार को जब 30 नामित दावेदारों की घोषणा की गई तो उसमें नेमार का नाम नहीं था.

फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में मेस्सी और रोनाल्डो के 10 साल के वर्चस्व को पिछले साल लुका मोड्रिच ने तोड़ा था.

रीयाल मैड्रिड और क्रोएशिया की ओर से 2018 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेलोन डिओर और फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने के एक साल बाद मोड्रिच को भी इस सूची में जगह नहीं मिली है.

महिला वर्ग में मेगान रेपिनो बेलोन डिओर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं. उन्हें पिछले महीने फीफा की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.

अमेरिका की इस स्टार की दो साथी खिलाड़ियों टोबिन हीथ और एलेक्स मोर्गन को भी 20 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है. पुरस्कार दो दिसंबर को पेरिस में दिए जाएंगे.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.