ETV Bharat / sports

टॉटेनहम हॉटस्पर्स ने किया कोच मॉरिसियो पोचेटिनो को बर्खास्त

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:24 AM IST

टॉटेनहम के चेयरमैन डैनियल लेवी ने मॉरिसियो पोचेटिनो की बर्खास्तगी पर कहा, "हम ऐसा बदलाव करना नहीं चाहते थे लेकिन बोर्ड ने ये फैसला सोच समझ कर लिया है."

Mauricio Pochettino sacked by Tottenham Hotspur

हैदराबाद : टॉटेनहम हॉटस्पर क्लब ने कोच मॉरिसियो पोचेटिनो को बर्खास्त कर दिया है. पोचेटिनो ने पिछले सीजन चैंपियंस लीग में टॉटेनहम हॉटस्पर्स को फाइनल तक का सफर तय करवाया था लेकिन लिवरपूल से फाइनल में हार गए थे, और इस सीजन प्रीमियर लीग में टॉटेनहम हॉटस्पर्स 14वें स्थान पर है जो क्लब के लिए काफी निराशाजनक है.

Mauricio Pochettino sacked by Tottenham Hotspur
मॉरिसियो पोचेटिनो
टॉटेनहम के चेयरमैन डैनियल लेवी ने कहा, "हम ऐसा बदलाव करना नहीं चाहते थे लेकिन बोर्ड ने ये फैसला सोच समझ कर लिया है. फैसला लेने के पीछे घरेलू मैचों में टीम का प्रदर्शन बहुत बड़ा रोल प्ले करता है. पिछले प्रीमियर लीग सीजन में भी लिवरपूल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया ता और सीजन भी शुरूआत खराब होने के कारण ये फैसला लिया गया है.टॉटेनहम हॉटस्पर्स के इस फैसले पर फुटबॉल जगत को कापी बड़ा झटका लगा है क्योंकि मॉरिसियो पोचेटिनो एक बेहतरीन कोच हैं और उन्होंने क्लब अपने कीमती 5 साल दिये हैं जिसकी वजह से टॉटेनहम हॉटस्पर्स आज एक बड़ा क्लब बन सका है इसके अलावा लोगों का ये भी मानना है कि चैम्पियंस लीग के फाइनल तक पहुंचाने का कारनामा कर पाना सिर्फ पोचेटिनो के बस का ही था.
Intro:Body:

टॉटेनहम हॉटस्पर्स ने किया कोच मॉरिसियो पोचेटिनो को बर्खास्त





हैदराबाद : टॉटेनहम हॉटस्पर ने क्लब ने कोच मॉरिसियो पोचेटिनो को बर्खास्त कर दिया है. पोचेटिनो ने पिछले सीजन चैंपियंस लीग में टॉटेनहम हॉटस्पर्स को फाइनल तक का सफर तय करवाया था लेकिन लिवरपूल से फाइनल में हार गए थे, और इस सीजीन प्रीमियर लीग में टॉटेनहम हॉटस्पर्स 14वें स्थान पर है जो क्लब के लिए काफी निराशाजनक है.

टॉटेनहम के चेयरमैन डैनियल लेवी ने कहा, "हम ऐसा बदलाव करना नहीं चाहते थे लेकिन बॉर्ड ने ये फैसला सोच समझ कर लिया है. फैसला लेने के पीछे घरेलू मैचों में टीम का प्रदर्शन बहुत बड़ा रोल प्ले करता है. पिछले प्रीमियर लीग सीजन में भी लिवरपूल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया ता और सीजन भी शुरूआत खराब होने के कारण ये फैसला लिया गया है.

टॉटेनहम हॉटस्पर्स के इस फैसले पर फुटबॉल जगत को कापी बड़ा झटका लगा है क्योंकि मॉरिसियो पोचेटिनो एक बेहतरीन कोच हैं और उन्होंने क्लब अपने कीमती 5 साल दिये हैं जिसकी वजह से टॉटेनहम हॉटस्पर्स आज एक बड़ा क्लब बन सका है इसके अलावा लोगों का ये भी मानना है कि चैम्पियंस लीग के फाइनल तक पहुंचाने का कारनामा कर पाना सिर्फ पोचेटिनो के बस का ही था.




Conclusion:
Last Updated : Nov 20, 2019, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.