ETV Bharat / sports

2022 में पूर्ण दर्शक क्षमता के साथ होगा फीफा विश्व कप : फीफा अध्यक्ष इन्फेंटिनो

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:32 AM IST

Infantino confident 'we will have full stadiums at Qatar 2022 as COVID will be defeated'
Infantino confident 'we will have full stadiums at Qatar 2022 as COVID will be defeated'

इन्फेंटिनो ने कहा, "हां, अगले साल विश्व कप में, 2022 में 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में, हमारे पास पूरी दर्शक क्षमता की इजाजत होगी. हमारे पास ये होना चाहिए... COVID तब तक हार जाएगा या हमने इसके साथ जीना सीख लिया होगा."

जेनेवा: नवंबर 2022 में कतर में होने वाले विश्व कप के शुरू होते ही दर्शकों के भी स्वागत को लेकर फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि स्टेडियमों को फूल हाउस होने की इजाजत होगी.

देखिए वीडियो

इन्फेंटिनो ने कहा, "हां, अगले साल विश्व कप में, 2022 में 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में, हमारे पास पूरी दर्शक क्षमता की इजाजत होगी. हमारे पास ये होना चाहिए ... COVID तब तक हार जाएगा या हमने इसके साथ जीना सीख लिया होगा. लेकिन अगर अब से दो साल में, हम अगर यहां तक नहीं पहुंचे तो मुझे लगता है कि हम सभी को विश्व कप से कई गुना बड़ी समस्या का सामना रकरना पड़ेगा."

फीफा ने अगले साल जनवरी में नए खेल की तारीखें दी है, जिसमें अगले महीने विश्व कप क्वालीफाइंग खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने के कारण 3,000 तक फुटबॉल खिलाड़ी हिस्सा बनेंगे.

एशिया में, 40 राष्ट्रीय टीमें नवंबर 2019 में खेले जाने वाले क्वालीफाइंग समूहों को फिर से शुरू करेंगी.

अगले महीने विश्व कप क्वालीफायर खेलने के लिए कुल 135 टीमें हैं, और 48 और 2022 अफ्रीकी कप के लिए प्रारंभिक खेल का हिस्सा होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.