ETV Bharat / sports

सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना का अच्छा अवसर: मुरगाओकर

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:36 PM IST

Great opportunity to play against the best teams: FC Goa's Murgaokar
Great opportunity to play against the best teams: FC Goa's Murgaokar

एफसी गोवा के फॉरवर्ड खिलाड़ी देवेंद्र मुरगाओकर ने कहा, "मुझे अच्छा महसूस हुआ और बड़े मैच में खेलने से मुझे अच्छा अनुभव मिला। यह ऐसे मुकाबले हैं जिसमें फुटबॉलर खेलना चाहते हैं."

गोवा: इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम एफसी गोवा के फॉरवर्ड खिलाड़ी देवेंद्र मुरगाओकर ने कहा है कि एएफसी चैंपियंस लीग में सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना उनके लिए अच्छा अवसर है.

मुरगाओकर चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में अल रयान और अल वहादा के खिलाफ सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेलने उतरे थे.

मुरगाओकर ने कहा, "मुझे अच्छा महसूस हुआ और बड़े मैच में खेलने से मुझे अच्छा अनुभव मिला. यह ऐसे मुकाबले हैं जिसमें फुटबॉलर खेलना चाहते हैं."

गोवा की टीम भारत की पहली ऐसी टीम है जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.

ये पूछे जाने पर कि उनकी टीम ने दो कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अंक हासिल किए इससे उनके आश्चर्य हुआ. इस पर मुरगाओकर ने कहा, "हां और नहीं. हमने स्थिति को जल्दी समझा. हमें पता था कि एक भी गलती हम पर भारी पड़ सकती है. इसलिए हमारा ध्यान बेहतर प्रदर्शन करने पर केंद्रित था."

गोवा की टीम फिलहाल ग्रुप ई में दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. उससे पहले पेरसेपोलिस एफसी की टीम से जिसके दो मैचों में छह अंक हैं.

हालांकि मुरगाओकर ने कहा कि अभी भी सुधार की गुंजाइश बाकी है. उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से हमें अटैकिंग में और अच्छा करने की जरूरत है. हमने अब तक स्कोर नहीं किया है लेकिन हम इसके करीब है। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.